वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े. हालांकि इसके बाद 26 रन के अंदर टीम इंडिया ने तीन विकेट खोए.
रोहित, शुभमन और चेतेश्वर पुजारा के जल्द आउट होने से टीम इंडिया मुश्किल में थी. 88 रन पर उसके तीन विकेट गिर चुके थे. इसके बाद कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने मोर्चा संभाला. कोहली और रहाणे ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का डटकर सामना किया. उनकी बल्लेबाजी से इंग्लैंड के कप्तान माइकल वॉन खुश हैं. उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों की तारीफ की है.
वॉन ने ट्वीट किया, 'साउथैम्पटन में 225 का स्कोर अच्छा दिख रहा है. भारतीय टीम ने इन परिस्थितियों में अब तक अच्छा खेल दिखाया है.'
225 looks around par to me in Southampton … India have done very very well so far in these conditions not to have lost a lot more … #worldtestchampionshipfinal … Anyway it’s time for a G & T up north … #OnOn #INDvsNZ
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) June 19, 2021
बता दें कि वॉन भारतीय टीम और उसके खिलाड़ियों पर बयान देकर सुर्खियों में रहते हैं. वॉन अक्सर टीम इंडिया पर निशाना साधते रहते हैं. उन्होंने WTC के फाइनल के पहले दिन (शुक्रवार) ट्वीट किया था कि मौसम ने टीम इंडिया को बचा लिया. उनके इस ट्वीट के बाद भारतीय फैन्स ने उनकी क्लास लगा दी थी.
इस महामुकाबले का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था. साउथैम्पटन में लगातार बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो पाया था. मैच का आगाज दूसरे दिन से हुआ. WTC फाइनल दूसरे दिन शुरू तो हो गया लेकिन खराब रोशनी के कारण खेल को जल्दी खत्म करना पड़ा. दूसरे दिन 64.4 ओवर का ही खेल हो पाया. स्टंप्स तक टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए. विराट कोहली 44 और अजिंक्य रहाणे 29 रन पर नाबाद हैं.