T20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की खिताबी जीत को लेकर जाने-माने गीतकार प्रसून जोशी ने कविता लिखी है. उसके बोल हैं कि ये विजय नहीं, एक निर्णय है, पूरे भारत का निर्णय है. एक निर्णय बढ़ते जाने का, अंबर पर तिलक लगाने का. वीडियो में प्रसून जोशी की कविता सुनिए.