साल 2021 Indian Cricket के लिए कई बड़े बदलाव लेकर आया है. लेकिन एक प्लेयर के तौर पर रोहित शर्मा 'Player Of The Year' बनकर सामने आए. रोहित शर्मा के लिए ये साल काफी बेहतरीन रहा. टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करके खुद को सबसे पहले Australia और फिर England में साबित किया. वे इस साल के Top Class Cricketer रहे. इसके अलावा रोहित शर्मा White Ball Format में Indian ODI Captain हैं और टेस्ट क्रिकेट में Vice-Captain हैं. 2021 की शुरुआत में Indian Team Australia में थी. जहां पहले टेस्ट में 36 पर ऑल आउट होने के बाद दूसरे टेस्ट में जीत के साथ वापसी हुई थी. 2021 रोहित शर्मा के लिए कैसा रहा जानने के लिए देखें ये वीडियो.