scorecardresearch
 

IND vs SA, Rohit Sharma: मिशन अफ्रीका के लिए तैयार कैप्टन रोहित, सामने आई ये नई तस्वीर

भारत की सीमित ओवरों टीम के कप्तान रोहित शर्मा चोट के चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं हैं. वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने होने वाले वनडे सीरीज के लिए भी उनकी उपलब्धता को लेकर संदेह है.

Advertisement
X
Rohit Sharma (getty)
Rohit Sharma (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रोहित शर्मा ने जिम में किया वर्कआउट 
  • वनडे सीरीज के लिए रोहित पर सस्पेंस बरकरार

IND vs SA, Rohit Sharma: भारत की सीमित ओवरों टीम के कप्तान रोहित शर्मा चोट के चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं हैं. वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने होने वाले वनडे सीरीज के लिए भी उनकी उपलब्धता को लेकर संदेह है. रोहित को हैमस्ट्रिंग मे खिंचाव आ गया था और फिलहाल वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में फिटनेस हासिल करने में जुटे हुए हैं.

वैसे, रोहित शर्मा हर हाल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए फिट होना चाहते हैं. इसके लिए वह जमकर मेहनत कर रहे हैं. रोहित ने इंस्टाग्राम पर खुद की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह जिम में पसीना बहाते दिखाई दे रहे हैं. 19 जनवरी को पार्ल में मुकाबले के साथ भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत होगी. फिर 21 जनवरी को पार्ल में ही दूसरा एवं 23 जनवरी को केपटाउन में आखिरी वनडे मैच खेला जाएगा.

अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए रोहित फिट हो जाते हैं, तो बतौर फुल टाइम कप्तान उनका यह पहला वनडे सीरीज होगा. वैसे रोहित शर्मा अभी तक 10 वनडे मुकाबलों में भारतीय टीम की कमान संभाल चुके हैं. इस दौरान भारतीय टीम को 8 मुकाबलों मे जीत हासिल हुई और दो में उसे हार का सामना करना पड़ा. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने साल 2018 में यूएई में आयोजित एशिया कप का खिताब जीता था.

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद रोहित को टी20 टीम का भी कप्तान बनाया गया था. बतौर फुल टाइम टी20 कप्तान के रूप में पहले ही सीरीज में उन्होंने भारत को न्यूजीलैंड पर  3-0 से धमाकेदार जीत दिलाई थी. खुद रोहित शर्मा ने इन तीन मुकाबलों में दो अर्धशतकों की मदद से कुल 159 रनों का योगदान दिया था. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था. इसके बाद रोहित को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए आराम दिया गया था.

 

 

Advertisement
Advertisement