शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर की तिकड़ी को छोड़ भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने अपनी आरटी-पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद गुरुवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अभ्यास शुरू कर दिया. आपको बता दें कि अहमदाबाद में BCCI ने खिलाडियों को तीन दिन के लिए अनिवार्य Quarantine में रखा था. इसके बाद कुछ सपोर्ट स्टाफ समेत कई खिलाड़ी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद सवाल ये है कि क्या वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाली वन डे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 क्या होगी? इसके साथ ही अभी भी पहले मैच पर खतरा मंडरा रहा है. क्या है पूरा मामला जानने के लिए देखिये क्रिकेट अड्डा.