भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज जारी है. सीरीज में पहला मुकाबला टीम इंडिया ने बड़ी आसानी से जीत लिया. अब दोनों टीमें पहुंच चुकी हैं धर्मशाला जहां दूसरा और तीसरा मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया की एक नज़र इसी साल होने वाले टी20 विश्वकप पर है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा अपने सारे विकल्प को आजमाना चाहते हैं. अगले मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से किसे मौका मिलेगा और किसे बाहर बैठना पड़ेगा ये भी देखने की बात होगी. आखिर क्या होगी अगले मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन? देखिये.