भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में ढेरों रिकॉर्ड बने हैं. टीम इंडिया की जीत के साथ कुछ खिलाड़ियों के लिए भी यह मुकाबला काफी खास रहा है. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल टी-20 फॉर्मेट में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय पुरुष गेंदबाज भी बन गए हैं.
श्रीलंका के खिलाफ लखनऊ में खेले गए पहले टी-20 मैच में युजवेंद्र चहल ने 3 ओवर किए, इनमें 11 रन देकर एक विकेट लिया. इसी के साथ टी-20 इंटरनेशनल में युजवेंद्र चहल के कुल 67 विकेट हो गए हैं, जो भारत की ओर से सबसे ज्यादा हैं.
चहल ने श्रीलंका के खिलाफ विकेट निकालकर जसप्रीत बुमराह को पछाड़ा. इसी बारे में चहल की नई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टीम राजस्थान रॉयल्स (RR) ने उन्हें बधाई देते हुए एक ट्वीट किया.
राजस्थान रॉयल्स ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें चहल पुष्पा फिल्म की नकल करते हुए नजर आ रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स ने उसे कैप्शन दिया, 'आप अभी टी-20 में भारत के लिए लीडिंग विकेट टेकर खिलाड़ी को देख रहे हैं.' चहल ने श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका को अपना शिकार बनाया था.
इस पोस्ट के बाद राजस्थान को अपनी एक गलती का एहसास हुआ और उन्होंने गलती सुधारते हुए लिखा,'पुरुषों के टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में, हम भावनाओं में बह गए.'
दरअसल टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी भारतीय महिला टीम की लेग स्पिनर पूनम यादव हैं. पूनम के नाम 72 महिला टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 98 विकेट हैं, वहीं चहल पुरुष टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं. इस गलती की वजह से राजस्थान रॉयल्स ने दोबारा खुद को करेक्ट किया.
राजस्थान के अपनी गलती को सुधारने के बाद तारीफ भी हुई. अक्सर क्रिकेट रिकॉर्ड्स के मामलों में पुरुष खिलाड़ियों को ही तवज्जो दी जाती है, ऐसे में सभी फैन्स को एक बड़ी लीग की टीम द्वारा इस बात पर गौर कर खुद की गलती मान करेक्ट करना एक अच्छा कदम लगा. राजस्थान रॉयल्स ने युजवेंद्र चहल को 6.50 करोड़ रुपए में खरीदा था.