केएल राहुल और अजिंक्य रहाणे की शानदार साझेदारी के बाद टीम इंडिया जब तीसरे दिन बल्लेबाजी करने आई तो उससे बड़े स्कोर की उम्मीद थी लेकिन बल्लेबाजों ने साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाजी के आगे घुटने टेक दिए. भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के सामने कैसे घुटने टेके इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारत का चौथा विकेट 93.6 ओवर में गिरा था, जबकि 9वां विकेट 100.5 ओवर में गिर गया था. सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजी का बुरा प्रदर्शन देखने को मिला है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.