भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच शुक्रवार को रद्द कर दिया गया क्योंकि कोविड-19 से जुड़ी चिंताओं के कारण मेहमान देश अपनी ‘टीम उतारने में असमर्थ’ था. भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री और गेंदबाजी कोच भरत अरुण के बाद सहायक फिजियो योगेश परमार के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद खिलाड़ियों पर खतरा मंडरा रहा था. इससे मैच के दौरान संक्रमण फैलने का डर भी था जिसके कारण टॉस किए जाने के दो घंटे पहले इसे रद्द कर दिया गया. बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार खिलाड़ियों का परीक्षण नेगेटिव आया था, लेकिन खिलाड़ी आगे परीक्षण पॉजिटिव आने की दशा में 10 दिन तक पृथकवास पर रहने का जोखिम नहीं उठाना चाहते थे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.