ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने जो कर दिया है, जिसे कहते हैं तूफान से कश्ती निकालकर लाना. ऑस्ट्रेलिया के निशाने पर सिर्फ विकेट ही नहीं थे. बौखलाहट में वो भारतीय खिलाड़ियों के शरीर को भी निशाना बना रहे. अश्विन के हेल्मेट पर बॉल लगी, सीने पर चोट लगी. हनुमा विहारी की टांग खिंची, चलना तक मुहाल था लेकिन इरादे फौलादी. ये मैच, ये पारी, ये दिलेरी को इंडिया कभी नहीं भूलेगा. सबसे पहले हनुमा-अश्विन की जोड़ी का पूरा जज्बा देखते हैं. 89वें ओवर में ये जोड़ी क्रीज पर आई. यानि यहां से अभी 44 ओवर का खेल बाकी था. ऑस्ट्रेलिया ने दोनों को घेर लिया. क्या मजाल कि ऑस्ट्रेलिया की कोई भी चाल अश्विन और हनुमा के हौसले को एक पल भी हिला पाई हो. देखें खास कार्यक्रम, विक्रांत गुप्ता के साथ.