सिडनी में भारतीय क्रिकेटर मुहम्मद सिराज पर लगातार हो रही रंगभेदी टिप्पणी को लेकर नाराजगी बढ़ती जा रही है.. इस मामले में बीसीसीआई ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है. बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने कहा है कि इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. जय शाह का कहना है कि उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बात की है और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भरोसा दिलाया है कि रंगभेदीय टिप्पणी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. सिडनी टेस्ट के दौरान सिराज पर लगातार दूसरे दिन रंगभेदीय टिप्पणी की गई है. सिडनी में जेंटलमैन गेम देखने आए दर्शकों ने आज खेल भावना को फिर तार-तार कर दिया और मोहम्मद सिराज पर नस्लभेदी टिप्पणी की. सिराज ने अंपायर से इसकी शिकायत की और फिर 6 दर्शकों को स्टेडियम से बाहर कर दिया गया. लगातार दो दिन तक इस तरह की घटनाएं होने से जब विवाद बढ़ा तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और आईसीसी को खेद जताना पड़ा. कप्तान विराट कोहली ने साफ साफ चेता दिया है कि बाउंड्री पर इस तरह की बदतमीजी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी. देखें खास कार्यक्रम, चित्रा त्रिपाठी और विक्रांत गुप्ता के साथ.