इंग्लैंड ने टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में भारत को 8 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए. इंग्लैंड ने 157 रनों के लक्ष्य को 18.2 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इंग्लैंड की जीत के हीरो जोस बटलर रहे. वह 83 रन बनाकर नाबाद रहे.