scorecardresearch
 
Advertisement

दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड की जबरदस्त वापसी, 100 रनों से हारा भारत

दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड की जबरदस्त वापसी, 100 रनों से हारा भारत

पहले एकदिवसीय मैच में बुरी हार के बाद मेजबान इंग्लैंड ने दूसरे मैच में जबरदस्त वापसी करते हुए भारत को 100 रनों से हरा दिया. 246 रनों के लक्ष्य का पीछा करते उतरी टीम इंडिया ने शुरुआत में घुटने टेकती नजर आई. इंग्लिश तेज गेंजबाज रीस टॉप्ली की गेंदों ने भारतीय बल्लेबाजों के लिए जमकर कहर बरपाया. भारत की टीम 39वें ओवर में 146 रनों पर ढेर हो गई. रीस टॉप्ली ने महज 24 रन देकर 6 भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इस जीत के साथ ही सीरीज में इंग्लैंड ने 1-1 की बराबरी कर ली. देखें खेल से जुड़ी बड़ी खबरें.

Less than two days after they were hammered by 10 wickets at the Oval, Jos Buttler-led England came up with a fine all-round effort to outclass an insipid India by 100 runs in the second ODI and level the series 1-1 at the Lord's Stadium in London on Thursday.

Advertisement
Advertisement