scorecardresearch
 
Advertisement

डुप्लीकेट ने किया Shikhar Dhawan को रिप्लेस! क्या आपने देखा ये फनी वीडियो?

डुप्लीकेट ने किया Shikhar Dhawan को रिप्लेस! क्या आपने देखा ये फनी वीडियो?

टीम इंडिया के स्टार ओपनर शिखर धवन सोशल मीडिया पर अपने फनी अंदाज के कारण छाए रहते हैं. इस बार भी उन्होंने एक फनी वीडियो शेयर किया. इसमें फनी अंदाज में एक डुप्लीकेट शिखर धवन को ओरिजनल धवन से रिप्लेस करते हुए दिखाया गया है. इस देखकर ओरिजनल धवन भी हैरान नजर आते हैं. दरअसल, यह वीडियो धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें दिखाया गया कि धवन कैमरे में देखकर अपनी हेयरस्टाइल ठीक कर रहे होते हैं, तभी ऊपर से दूसरी स्लाइड आती है. उसमें डुप्लीकेट धवन को दिखाया गया. धीरे-धीरे डुप्लीकेट धवन की फोटो पूरे वीडियो पर कब्जा जमा लेती है.

Advertisement
Advertisement