उम्मीद के मुताबिक इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के लिए मेगा ऑक्शन की शुरुआत धमाकेदार रही है. टीम इंडिया के सीनियर ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन को पंजाब किंग्स ने 8.25 करोड़ रुपए में खरीद कर 2022 मेगा ऑक्शन की शानदार शुरुआत की. धवन को लेकर पहले दिल्ली और राजस्थान के बीच बिडिंग वॉर हुआ फिर बाद में पंजाब किंग्स ने भी मुकाबले में एंट्री लेते हुए दिल्ली को कड़ी टक्कर दी. पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले धवन इस सीजन में पंजाब के लिए लाल रंग की जर्सी में दिखेंगे. धवन इस मेगा ऑक्शन में बिकने वाले पहले वाले खिलाड़ी बने.
IPL मेगा ऑक्शन की लाइव कवरेज के लिए क्लिक करें
ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन के लिए सबसे पहली बोली दिल्ली कैपिटल्स ने लगाई जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली के बीच एक कड़ा मुकाबला देखने को मिला. 4 करोड़ रुपए के बाद पंजाब किंग्स ने भी शिखर धवन के लिए बिडिंग शुरू की. जिसके बाद दिल्ली और पंजाब के बीच भी एक कड़ा मुकाबला देखने को मिला. शिखर इससे पहले मुंबई, दिल्ली और हैदराबाद के लिए इस लीग में खेल चुके हैं.
ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन इस लीग में 192 मुकाबले खेले हैं और 5784 रन बनाए हैं. पंजाब के लिए शिखर एक कप्तानी का विकल्प भी हो सकते हैं. शिखर धवन को पिछले ऑक्शन में दिल्ली ने 5.20 करोड़ रुपए में रिटेन किया था. शिखर धवन के साथ पंजाब किंग्स ने तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को भी अपनी टीम के साथ जोड़ा है. पंजाब ने रबाडा के लिए 9.25 करोड़ रुपए खर्च किए हैं.