पाकिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप के लिए दुबई पहुंच गई है. जबकि भारतीय टीम भी रवाना हो गई है. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान का पहला मुकाबला भारतीय टीम के खिलाफ होगा. इसके लिए दोनों टीमों ने कमर कस ली है. जबकि फैन्स इस रोमांचक मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एशिया कप का आगाज 27 अगस्त को होगा. जबकि भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 28 अगस्त को खेला जाएगा. यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. इसके बाद टीम इंडिया का मुकाबला 31 अगस्त को क्वालिफायर टीम से होगा.