न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज और वनडे में अभी नंबर-1 की पोजिशन पर काबिज ट्रेंट बोल्ट अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हट गए हैं. क्रिकेट के फैंस के लिए यह एक चौंकाने वाली खबर है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट ने 2011 में डेब्यू किया और 2021 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली न्यूजीलैंड की टीम का हिस्सा थे. उन्होंने 2019 विश्व कप के फाइनल के लिए ब्लैक कैप्स क्वालीफाई करने में अहम भूमिका निभाई थी. ट्रेंट बोल्ट के इस फैसले की खबर से वर्ल्ड क्रिकेट की अहमियत पर भी सवाल उठने लगे हैं. कहीं ट्रेंट बोल्ट का संन्यास लेना वर्ल्ड क्रिकेट पर खतरे की दस्तक तो नहीं है? इसी मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं आजतक पर विक्रांत गुप्ता क्रिकेट अड्डा में.