सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. कप्तान रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है. जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं. भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, लेकिन शुरुआत बेहद खराब रही. 57 रन पर तीन विकेट गिर चुके हैं. रोहित शर्मा को खराब फॉर्म के कारण बाहर किया गया है. उन्होंने पिछले तीन टेस्ट की पांच पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए थे. शुभमन गिल और केएल राहुल भी आउट हो चुके हैं. विराट कोहली और ऋषभ पंत क्रीज पर हैं.