विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के प्यार के चर्चे तो आम हो चुके हैं. दोनों ने खुद भी इस रिश्ते पर मुहर लगा ही दी है और अब युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को 'भाभी' बोलकर रही सही कसर भी पूरी कर दी है.
अनुष्का की फिल्म बॉम्बे वेल्वेट रिलीज होने वाली है और इसी फिल्म की तीन फोटो का कोलाज उन्होंने इंस्टाग्राम पर डाला. इसे शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा- 'Many moods of Rosie ... #BombayVelvet 15th may' इस फिल्म में अनुष्का के किरदार का नाम रोजी है.

इस तस्वीर पर कमेंट्स की बरसात शुरू हुई और इसी बीच युवी (@groovi12) का कमेंट भी आ गया. युवी ने लिखा- 'Oye hoye Rosie Bhabhie ! Looking awesome' फिर क्या था लोग 'Many moods of Rosie' से ज्यादा युवी के 'भाभी कमेंट' पर कमेंट करने लगे.

इनपुटः आरजे आलोक