Yashasvi Jaiswal Indian Premier League 2024: आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से हो रहा है. इस लीग में राजस्थान रॉयल्स की टीम अपना पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 24 मार्च को खेलेगी. यह मुकाबला जयपुर में दोपहर 3 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा. इस मैच से पहले राजस्थान के धांसू बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां वो तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते दिखे.
इंडियन प्रीमियर लीग में अपने पहले मैच में मुकाबला राजस्थान के धांसू बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का एक वीडियो राजस्थान रॉयल्स ने शेयर किया, जिसमें वो धांसू अंदाज में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं. यशस्वी इस प्रैक्टिस वीडियो में अपने मनचाहे शॉट मारते हुए दिखे. उनका जहां मन कर रहा है, वहां वह शॉट मार रहे हैं. राजस्थान ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- एसएमएस (सवाई मान सिंंह) में जैसबॉल मोड!
जायसवाल हाल में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज मे भी प्रचंड फॉर्म में थे. उन्होंने 5 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में 89 के एवरेज और 79.91 के स्ट्राइक रेट से 712 रन बनाए. वहीं जायसवाल आईपीएल 2023 के 14 मैचों में 625 रन स्कोर किए थे. इस दौरान उनका एवरेज 48.08 और स्ट्राइक रेट 163.61 का था. ऐसे में इस बार भी राजस्थान की टीम आईपीएल में अपने ओपनर बैटर यशस्वी जायसवाल से शानदार बल्लेबाजी की उम्मीद करेगी.
राजस्थान रॉयल्स की कमान संजू सैमसन के हाथों में हैं. ऐसे में इस बार उनकी टीम खिताब जीतने की उम्मीद करेगी. राजस्थान केवल एक बार 2008 में आईपीएल का खिताब ही जीत सकी है. राजस्थान का पिछले आईपीएल में सफर बेहद दुखद तरीके से खत्म हुआ. शुरुआती मैचों में राजस्थान का सफर बेहद शानदार रहा था, लेकिन फिर वो प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई थी. लीग राउंड में राजस्थान रॉयल्स ने 7 मैचों में जीत प्राप्त की, 7 में हार मिली. इस तरह राजस्थान की टीम प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर रही थी.
IPL 2024 में राजस्थान रॉयल्स के मैच
राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, 24 मार्च, जयपुर, दोपहर 3.30 बजे
राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 28 मार्च, जयपुर, शाम 7.30 बजे
मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स, 1 अप्रैल, मुंबई, शाम 7.30 बजे
राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 6 अप्रैल, जयपुर, शाम 7.30 बजे