scorecardresearch
 

WTC चैम्पियन साउथ अफ्रीका को मिली 31 करोड़ की रकम, उपविजेता ऑस्ट्रेलिया पर भी पैसों की बारिश

डब्ल्यूटीसी चैम्पियन साउथ अफ्रीका पर पैसों की बारिश हुई. साउथ अफ्रीकी टीम को लगभग 31 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिली है, जो 2021 और 2023 दोनों में दिए जाने वाले 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर से काफी अधिक है.

Advertisement
X
Kyle Vereynne and David Bedingham Celebrated the Win (Photo-Getty Images)
Kyle Vereynne and David Bedingham Celebrated the Win (Photo-Getty Images)

साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के तीसरे चक्र (2023-25) का खिताब जीत लिया. लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए फाइनल में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया पर 5 विकेट से जीत हासिल की. साउथ अफ्रीका की जीत में एडेन मार्करम की अहम भूमिका रही, जिन्होंने रनचेज में शतकीय पारी (136 रन) खेली. डब्ल्यूटीसी का पहला चक्र न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर जीता था. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को ही पराजित करके दूसरा चक्र अपने नाम किया था. अब क्रिकेट जगत को एक नया टेस्ट चैम्पियन मिला है.

WTC में सभी 9 टीमों को मिली इनामी राशि

डब्ल्यूटीसी चैम्पियन साउथ अफ्रीका पर पैसों की बारिश हुई है. साउथ अफ्रीकी टीम को 3.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 31 करोड़ रुपये) की इनामी राशि मिली है, जो 2021 और 2023 दोनों में दिए जाने वाले 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर से काफी अधिक है. जबकि उपविजेता टीम को 2.16 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 18.63 करोड़ रुपये) मिले हैं. पिछले चक्र में उपविजेता टीम को 80,000 डॉलर मिले थे.

तीसरे स्थान पर रहने वाली भारतीय टीम को 1,440,000 डॉलर (12.42 करोड़ रुपये) की पुरस्कार राशि मिली है. वहीं चौथे नंबर की टीम न्यूजीलैंड को लगभग 10.35 करोड़ (1,200,000 डॉलर) रुपये मिले. इंग्लैंड (लगभग 8.28 करोड़ रुपये), श्रीलंका (लगभग 7.24 करोड़ रुपये), बांग्लादेश (लगभग 6.21 करोड़ रुपये), वेस्टइंडीज (लगभग 5.17 करोड़ रुपये) और पाकिस्तान (लगभग 4.14 करोड़ रुपये) को भी इनामी राशि मिली.

Advertisement

डब्ल्यूटीसी 2023-25 के लिए आईसीसी ने 9 टीमों के बीच कुल 5.76 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 49.68 करोड़ रुपये) की इनामी राशि बांटी है, जो पिछले दो संस्करणों की तुलना में दोगुनी से भी अधिक है. बता दें कि साउथ अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (2023-25) की अंकतालिका में टॉप पर रहा था.

साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और श्रीलंका पर सीरीज जीत हासिल की थी, वहीं भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज को उसने ड्रॉ कराया. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारत पर 3-1 की जीत के साथ फाइनल में एंट्री ली. कंगारू टीम ने पाकिस्तान को उसके घरेलू मैदान पर 3-0 से हराया, जबकि न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ भी उसने सीरीज जीत हासिल की.

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 की प्राइज मनी
विजेता (साउथ अफ्रीका)- 31 करोड़
उपविजेता (ऑस्ट्रेलिया)- 18.63 करोड़
तीसरे नंबर की टीम (भारत)- 12.42 करोड़
चौथे नंबर की टीम (न्यूजीलैंड)- 10.35 करोड़
पांचवें नंबर की टीम (इंग्लैंड)- 8.28 करोड़
छठे नंबर की टीम (श्रीलंका)- 7.24 करोड़
सातवें नंबर की टीम (बांग्लादेश)- 6.21 करोड़
आठवें नंबर की टीम (वेस्टइंडीज)- 5.17 करोड़
नौवें नंबर की टीम (पाकिस्तान)- 4.14 करोड़

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 की अंकतालिका में साउथ अफ्रीकी टीम टॉप पर रही थी. साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और श्रीलंका पर सीरीज जीत हासिल की थी, वहीं भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज उसने ड्रॉ कराया. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत पर 3-1 की जीत के साथ फाइनल में अपनी जगह पक्की की. कंगारू टीम ने पाकिस्तान को उसके घरेलू मैदान पर 3-0 से हराया, जबकि न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ भी उसने सीरीज जीत हासिल की.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement