वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के तीसरे चक्र (2023-25) फाइनल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के सामने 282 रनों का टारगेट सेट किया है. मुकाबले के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी मिचेल स्टार्क का जलवा देखने को मिला.
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क बॉल से तो शानदार प्रदर्शन करते ही हैं, उन्होंने बल्ले से भी उपयोगी पारियां खेली हैं. स्टार्क ने ऐसा एक बार फिर साबित करके दिखाया. एक समय दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 73 रन हो चुका था. लेकिन मिचेल स्टार्क की बेहतरीन बल्लेबाजी ने ऑस्ट्रेलिया की वापसी कराई. स्टार्क ने पहले एलेक्स कैरी के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 61 रनों की पार्टनरशिप की. फिर उनके और जोश हेजलवुड के बीच दसवें विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी हुई.
मिचेल स्टार्क ने 136 गेंदों का सामना किया और वो 58 रन पर नाबाद रहे. स्टार्क ने अपनी पारी में 5 चौके लगाए. स्टार्क के टेस्ट करियर का ये 11वां अर्धशतक रहा. खास बात यह है कि स्टार्क ने 11 में से 9 अर्धशतक 9वें या उससे निचले क्रम पर बैटिंग करते हुए बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में 9वें या उससे निचले क्रम पर सर्वाधिक बार 50 प्लस स्कोर बनाने का रिकॉर्ड मिचेल स्टार्क के ही नाम है.
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 50 प्लस स्कोर (नंबर 9 या उससे नीचे)
8- मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)
6- स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड)
6- डेनियल विटोरी (न्यूजीलैंड)
5- माइकल होल्डिंग (वेस्टइंडीज)
5- किरण मोरे (भारत)
5- टिम साउदी (न्यूजीलैंड)
5- ग्रीम स्वान (इंग्लैंड)
ऐसा करने वाले स्टार्क केवल दूसरे बल्लेबाज
देखा जाए तो केवल दो बल्लेबाज ही ऐसे हुए, जिन्होंने एक ही देश में टेस्ट मैचों में 9वें या उससे नीचे के क्रम पर बैटिंग करते हुए पांच बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया. इन दो बल्लेबाजों में स्टुअर्ट ब्रॉड और मिचेल स्टार्क शामिल हैं. मिचेल स्टार्क अर्धशतकीय पारी खेलकर इस लिस्ट में शामिल हुए हैं. ब्रॉड और स्टार्क दोनों ने ही इंग्लैंड में ऐसी उपलब्धि हासिल की.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सर्वाधिक विकेट (साउथ अफ्रीकी गेंदबाज)
70- डेल स्टेन (स्ट्राइक-रेट: 46.2)
64 - ह्यूग टेफील्ड (स्ट्राइक-रेट: 94.1)
58- कगिसो रबाडा (स्ट्राइक-रेट: 37.2)
58- मोर्ने मोर्केल (स्ट्राइक-रेट: 57.1)
58- मखाया एंटिनी (स्ट्राइक-रेट: 59.2)
लॉर्ड्स में 10वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी (टेस्ट क्रिकेट)
69- हैरी बॉयल & टुप स्कॉट (ऑस्ट्रेलिया) vs इंग्लैंड, 1884
69- डेनिस लिली & एश्ले मैलेट (ऑस्ट्रेलिया) vs इंग्लैंड, 1975
64- ग्रीम लेबरॉय & रवि रत्नायके (श्रीलंका) vs इंग्लैंड, 1988
63- अजीत अगरकर & आशीष नेहरा (भारत) vs इंग्लैंड, 2002
59- जोश हेजलवुड & मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) vs साउथ अफ्रीका, 2025