scorecardresearch
 

Wriddhiman Saha, Journalist: ऋद्धिमान साहा का धमकी विवाद के बाद पहला ट्वीट, लिखा- मैं पीछे नहीं हटूंगा...

अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय दल का हिस्सा नहीं हैं. साहा की जगह चयनकर्ताओं ने केएस भरत को टीम में शामिल किया था. 

Advertisement
X
Wriddhiman Saha (bcci)
Wriddhiman Saha (bcci)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऋद्धिमान साहा को पत्रकार ने दी थी धमकी
  • अब ऋद्धिमान साहा ने किए तीन ट्वीट्स

Wriddhiman Saha, Journalist: विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा काफी सुर्खियों में हैं. टीम से ड्रॉप होने के बाद साहा ने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को आड़े हाथों लिया था. वहीं, एक जाने-माने पत्रकार पर इस अनुभवी खिलाड़ी को धमकाने का भी आरोप लगा था.

अब साहा ने धमकी विवाद के बाद एक के बाद एक लगातार तीन ट्वीट्स किए हैं. साहा ने लिखा, ' मैं आहत और व्यथित था. मैंने सोचा कि इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए और मैं नहीं चाहता था कि कोई भी इस तरह की परेशानी से गुजरे.  मैंने फैसला किया कि मैं चैट को लोगों की नजरों में लाऊंगा, लेकिन उसका नाम उजागर नहीं करूंगा.'

साहा ने बताया, 'मेरा स्वभाव ऐसा नहीं है कि किसी के करियर को नुकसान पहुंचाने के लिए हद पार कर जाऊं. इसलिए मानवीय आधार पर उनके परिवार को देखते हुए मैं फिलहाल नाम उजागर नहीं कर रहा हूं. लेकिन अगर ऐसी कोई पुनरावृत्ति होती है, तो मैं पीछे नहीं हटूंगा.'

साहा ने कहा, 'मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने समर्थन दिखाया और मदद करने की इच्छा जताई. मैं उनका आभारी हूं.'

Advertisement

क्या है धमकी विवाद?

टेस्ट टीम से ड्रॉप होने के कुछ घंटों बाद साहा ने ट्विटर पर पत्रकार से व्हाट्सएप बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर कर धमकी मिलने का आरोप लगाया था. साहा ने लिखा था, 'भारतीय क्रिकेट में मेरे सभी योगदानों के बाद..एक तथाकथित सम्मानित पत्रकार से मुझे यही सामना करना पड़ता है! पत्रकारिता कहां चली गई है.

शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में लिखा था, मेरे साथ एक इंटरव्यू करेंगे. यदि आप लोकतांत्रिक बनना चाहते हैं, तो मैं दबाव नहीं डालूंगा. उन्होंने केवल एक ही विकेटकीपर चुना. कौन बेस्ट है. आपने 11 जर्नलिस्ट को चुनने की कोशिश की, जोकि मेरे हिसाब से सही नहीं है. उन्हें चुने जो ज्यादा मदद कर सके. आपने कॉल नहीं किया. मैं अब आपका कभी इंटरव्यू नहीं लूंगा और मैं इस बात को हमेशा याद रखूंगा.

श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऋद्धिमान साहा के अलावा अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और ईशांत शर्मा जैसे वरिष्ठ खिलाडियों को भी जगह नहीं मिली थी. पुजारा और रहाणे काफी समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. वहीं, ईशांत शर्मा पिछले साल अपनी पुरानी फॉर्म में नहीं दिखाई दिए.


 

Advertisement
Advertisement