scorecardresearch
 

इस दिग्गज ने कहा- कोहली को कप्तानी से हटाना क्रिकेट के खिलाफ अपराध होगा

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप ( WTC) के फाइनल में मिली हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान निशाने पर हैं. भारतीय क्रिकेट फैन्स कोहली को कप्तानी से हटाने की मांग कर रहे हैं.

Advertisement
X
Team India captain Virat Kohli ( Photo- Getty Images)
Team India captain Virat Kohli ( Photo- Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • WTC फाइनल में हार के बाद निशाने पर हैं विराट कोहली
  • भारतीय कप्तान को मिला इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर का साथ

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप ( WTC) के फाइनल में मिली हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान निशाने पर हैं. भारतीय क्रिकेट फैन्स कोहली को कप्तानी से हटाने की मांग कर रहे हैं. कोहली भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान हैं, लेकिन उनकी झोली में आईसीसी की एक भी ट्रॉफी नहीं है.

कप्तानी को लेकर निशाने पर आए विराट कोहली को इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान का साथ मिला है. उन्होंने कहा कि कोहली को कप्तानी से हटाना क्रिकेट के खिलाफ अपराध होगा. WTC के फाइनल में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 8 विकेट से मात दी. कोहली तीसरी बारी आईसीसी की ट्रॉफी पर कब्जा करने से चूक गए.

इससे पहले 2017 आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल और 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. 

स्वान ने कहा कि भारत के पास कप्तानी के लिए कोहली से अच्छा कोई विकल्प नहीं है. उन्होंने स्पोर्ट्सकीड़ा से कहा, 'विराट कोहली चैम्पियन और सुपरस्टार हैं. उन्होंने टीम इंडिया को मजबूत किया है. आप उनके जुनून को देखिए. जब मिसफील्ड होती है तब आप उनका चेहरा देखिए. वह मैदान पर 100 प्रतिशत देते हैं. अभी कोहली को कप्तानी से हटाना क्रिकेट के खिलाफ अपराध होगा. वह शानदार कप्तान हैं.'

Advertisement

कोहली कप्तानी ही नहीं अपनी बल्लेबाजी को लेकर भी निशाने पर हैं. वह WTC के फाइनल में 44 और 13 रन ही बना पाए थे. कोहली 2017 आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी और 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी फ्लॉप रहे थे. यही नहीं कोहली के बल्ले से शतक निकले भी लंबा वक्त हो गया. उन्होंने नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में शतक लगाया था. 

  
 

Advertisement
Advertisement