वर्ल्ड टी20 के सेमीफाइनल में हार के बाद से टीम इंडिया के उप कप्तान और टूर्नामेंट के ‘मैन ऑफ द सीरीज’ विराट कोहली का तीसरा ट्वीट आया है. इस ट्वीट में विराट ने वेस्टइंडीज को जीत की और साथ ही इंग्लैंड को शानदार क्रिकेट खेलने के लिए बधाई दी.
विराट कोहली ने ट्विटर पर लिखा, ‘वेस्टइंडीज टीम को बधाई. अविश्वसनीय जीत. इंग्लैंड टीम अच्छा खेली.’
Congratulations @westindies Team. Unbelievable Victory. Well played @englandcricket Team 😇#Champion #WT20Final pic.twitter.com/in9v1wZGqF
— Virat Kohli (@imVkohli) April 3, 2016
इससे एक दिन पहले विराट ने एक ट्वीट के जरिए टीम इंडिया को सपोर्ट करने के साथ लगातार बिना थके उत्साह बढ़ाने और वर्ल्ड टी20 को यादगार बनाने के लिए सभी का धन्यवाद किया.
Thank You for a memorable tournament Thank You everyone for supporting us & cheering for us relentlessly #IndiaIndia pic.twitter.com/Iw0HEbGhSi
— Virat Kohli (@imVkohli) April 2, 2016
विराट ने वानखेड़े में विस्फोटक नाबाद 89 रनों की पारी खेलने के बावजूद वर्ल्ड टी20 के सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज से हार के बाद जबरदस्त हौसला दिखाते हुए एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने दोनों हाथ खोने के बावजूद क्रिकेट खेलते आमिर हुसैन लोन का एक वीडियो भी लिंक किया. तब उन्होंने लिखा, ‘कभी उम्मीद मत छोड़ो, जीवन कभी नहीं समाप्त होता है, यह केवल शुरू होता है. इस युवक को सलाम.’
Never lose hope, life never ends, it only begins. Hats off to this young man. https://t.co/zL057q9L66
— Virat Kohli (@imVkohli) April 1, 2016