World's Most Admired Men: क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद महानत भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की लोकप्रियता कायम है. अब सचिन तेंदुलकर को इंटरनेट आधारित अनुसंधान और सर्वे से जुड़ी कंपनी यूगोव के एक सर्वे में दुनिया के सबसे अधिक प्रशंसित पुरुषों की सूची में 12वां स्थान मिला है. इस साल यह सर्वे 39 देशों के 42,000 से अधिक लोगों के बीच किया गया.
खेल हस्तियों में तेंदुलकर शीर्ष फुटबॉलर लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बाद तीसरे स्थान पर हैं. इस सूची में यह दिग्गज बल्लेबाज अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, बॉलीवुड सुपरस्टार्स शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन तथा भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान कप्तान विराट कोहली से आगे है.
यूगोव( YouGov) एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंटरनेटआधारित बाजार अनुसंधान एवं डेटा विश्लेषण फर्म है, जिसका मुख्यालय यूनाइटेड किंगडम में है.
नरेंद्र मोदी आठवें स्थान पर
यूगोव 2021 की लिस्ट में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पहले नंबर पर हैं. वहीं माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स दूसरे एवं चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग तीसरे स्थान पर हैं. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस सबसे प्रशंसित व्यक्तियों की सूची में आठवां स्थान मिला है.
भारतीयों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद सचिन तेंदुलकर का नंबर आता है, जिन्हें 12वां स्थान मिला है. शाहरुख खान 14वें, अमिताभ बच्चन 15वें और टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली 18वें स्थान पर हैं.