भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज (19 नवंबर) क्रिकेट वर्ल्ड कप का आज फाइनल मुकाबला होना है. दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में है. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-11 पर भी फैन्स की निगाहें होंगी. ये देखना होगा कि भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव होता है या नहीं.
वैसे फाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी मजबूत प्लेइंग-11 के साथ मैदान में उतरना चाहेंगे. ये देखना होगा कि भारत इस मैच में कोई बदलाव करता है या नहीं. हालांकि जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से प्लेइंग-11 को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने गोलमटोल जवाब दिया.
Hello from the Narendra Modi Stadium, the largest cricket stadium in the world 🏟️👋
— BCCI (@BCCI) November 19, 2023
All In Readiness for the #CWC23 Final 🏆
India 🆚 Australia
⏰ 2 PM IST
💻 https://t.co/Z3MPyeL1t7 #TeamIndia | #MenInBlue | #INDvAUS | #Final pic.twitter.com/zwzWlKlSXu
रोहित शर्मा ने कहा, 'यह मेरे लिए बहुत बड़ा क्षण है. मैं 50 ओवर के विश्व कप देखकर बड़ा हुआ हूं. हमने प्लेइंग-11 को लेकर फैसला नहीं किया है. 15 में से कोई भी खेल सकता है. हम विकेट का आकलन करेंगे और फैसला करेंगे. हमें विकेट को देखना होगा और फिर फैसला करना होगा. निश्चित रूप से प्रतिद्वंद्वी टीम की ताकत और कमजोरियों को भांपकर फैसला लेंगे.'
रविचंद्रन अश्विन को मिलेगा मौका?
अहमदाबाद में काली मिट्टी से बनी पिच पर धीमा टर्न मिल सकता है, लेकिन भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन को तीसरे स्पिनर के तौर पर उतारने की संभावना नजर नहीं आती. जब ग्रुप स्टेज में भारत-ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला हुआ था तो रविचंद्रन अश्विन भी प्लेइंग-11 का हिस्सा थे. हालांकि वह चेपॉक का मैदान था, जहां की पिच स्पिनर्स के काफी मुफीद मानी जाती है.
कप्तान रोहित शायद ही विनिंग कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ करें. वैसे भारतीय टीम ने पिछले छह मैचों में जो प्लेइंग-11 उतारा, उसने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया है. ऐसे में प्लेइंग-11 में अगर कोई बदलाव ना हो तो हैरानी की बात नहीं होगी. यानी रोहित पुराना फॉर्मूला ही इस मैच में उपयोग कर सकते हैं.
'अपने खेल पर टिके रहना अहम'
रोहित ने कहा था, 'हम जानते हैं कि बाहरी माहौल, उम्मीदें और दबाव क्या है. अपने खेल पर टिके रहना महत्वपूर्ण है और यह लंबे समय से हो रहा है. हमने ड्रेसिंग रूम के अंदर माहौल को शांत बनाने का काम किया है. अंदर वे क्या महसूस करते हैं, मुझे नहीं पता. लेकिन टीम मीटिंग और ट्रेनिंग के दौरान हर कोई कूल मांडेड रहता है. एक भारतीय क्रिकेटर होने के नाते, आपको दबाव से निपटना होगा.'
रोहित ने अपने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, 'गेंदबाजों ने इस टूर्नामेंट में हमारे लिए बहुत अच्छा काम किया है. हम पहले 4-5 मैचों में टारगेट का पीछा कर रहे थे, भारत में उन्हें 300 से नीचे रोकना आसान नहीं है. हमारे तेज गेंदबाज और स्पिनर्स शानदार रहे हैं. जब हम टारगेट डिफेंट कर रहे थे तो वे बेहतरीन थे. बुमराह, शमी, सिराज उत्कृष्ट रहे हैं. स्पिनर्स ने भी बीच के ओवर्स में विकेट दिलाए.'
भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11: डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जाम्पा.