scorecardresearch
 

Imran Tahir, World Cup 2023: टॉयलेट साफ किया, फर्श साफ किया... इमरान ताहिर ने किया अपने स्ट्रगल के दिनों को याद

पाकिस्तान में जन्मे इमरान ताहिर ने साउथ अफ्रीका को कई मुकाबले जिताए. लेग-स्पिनर ताहिर का क्रिकेटिंग करियर उतना आसान नहीं रहा है. ताहिर इंग्लैंड में टॉयलेट भी साफ कर चुके हैं. कमेंट्री के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया.

Advertisement
X
Imran Tahir
Imran Tahir

भारत में इस समय क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला जा रहा है. इस वर्ल्ड कप में टेम्बा बावुमा की अगुवाई में साउथ अफ्रीकी टीम भी शानदार प्रदर्शन कर रही है. साउथ अफ्रीका ने ग्रुप-स्टेज में नौ में से सात मुकाबलों में जीत हासिल की. इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में भी पहुंच चुका है. सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका का सामना ऑस्ट्रेलिया से होना है.

कमेंट्री में धमाल मचा रहे इमरान ताहिर

साउथ अफ्रीकी टीम जहां मैदान पर शानदार खेल दिखा रही है, वहीं कमेंट्री बॉक्स में दिग्गज खिलाड़ी इमरान ताहिर का जलवा देखने को मिल रहा है. साउथ अफ्रीका के लिए खेल चुके इमरान ताहिर की हिंदी कमेंट्री फैन्स को काफी पसंद आ रही है. बांग्लादेश-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मुकाबले में भी इमरान ताहिर ने अपनी कमेंट्री से समां बांधा.

ताहिर ने अपने संघर्षपूर्ण जीवन को किया याद

कमेंट्री के दौरान इमरान ताहिर ने अपने जीवन के मुश्किल दौर के बारे में भी बात की. ताहिर ने खुलासा किया कि वह इंग्लैंड में फर्श और टॉयलेट साफ कर चुके हैं. ताहिर ने ये भी कहा कि वह दुकान में मजदूरी भी किया करते थे. क्रिकेट के प्रति अपने जुनून के कारण ताहिर ने 32 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था.

Advertisement

आपको बता दें कि दाएं हाथ के लेग-स्पिनर इमरान ताहिर का जन्म पाकिस्तान के लाहौर प्रांत में हुआ था. उनकी किस्मत तब बदली जब उन्हें पाकिस्तान अंडर-19 क्रिकेट टीम में चुना गया. ताहिर ने अंडर-19 के साथ ही पाकिस्तान-ए के लिए भी कुछ मुकाबले खेले, हालांकि वह सीनियर टीम में जगह नहीं बना पाए.

ताहिर का सपना इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का था. इसलिए ताहिर ने इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलना शुरू किया, लेकिन लंबे समय तक वहां नहीं रहे. ताहिर ने फिर साउथ अफ्रीका का रुख किया, जहां स्पिनर्स को उतनी तवज्जो नहीं दी जाती है. ताहिर ने साउथ अफ्रीका में लगभग पांच सालों तक घरेलू क्रिकेट खेला, जिसके बाद उन्हें नेशनल टीम में चुना गया.

इमरान ने इस साल धोनी का तोड़ा था रिकॉर्ड

इमरान ताहिर 44 साल की उम्र में भी क्रिकेट खेल रहे हैं. ताहिर की कप्तानी में गयाना अमेजन वारियर्स ने सीपीएल 2023 का खिताब जीता था. इसके साथ ही ताहिर सबसे ज्यादा उम्र में T20 खिताब जीतने वाले कप्तान बन गए थे. उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 41 वर्ष की उम्र में चेन्नई सुपर किंग्स को चैम्पियन बनाया था.

Imran Tahir, of Guyana Amazon Warriors, along with his family and friend pose for a photo with the Republic Bank Caribbean Premier League Trophy...

इमरान ताहिर अब भी काफी फिट हैं और उनके सेलिब्रेशन का अंदाज काफी अद्भुत है. ताहिर ने अपनी फिटनेस को लेकर एक बार कहा था, 'मैं नेट प्रैक्टिस में मैं छुपकर फील्डिंग करता हूं. मुझे पता है कि ये प्रोफेशनल क्रिकेट है और मैदान पर आप कहीं भी छिप नहीं सकते. आपको बिजली की रफ्तार से गेंद पर आक्रमण करना होता है. मैं भी ऐसा करने की कोशिश करता हूं.'

Advertisement

... ऐसा रहा इमरान ताहिर का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

इमरान ताहिर ने साउथ अफ्रीका के लिए 20 टेस्ट, 107 वनडे और 38 टी20 मुकाबले खेले. टेस्ट मैचों में ताहिर ने 40.24 के एवरेज से 57 विकेट लिए. वहीं वनडे इंटरनेशनल में ताहिर के नाम पर 24.83 की औसत से 173 विकेट दर्ज हैं. टी20 इंटरनेशनल में ताहिर ने 15.94 के एवरेज से 63 विकेट चटकाए. ताहिर ने साउथ अफ्रीकी टीम को अपने दम पर कई मुकाबले जिताए. ताहिर आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स, दिल्ली डेयरडेविल्स का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement