महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन का आगाज हो चुका है. शनिवार (4 मार्च) को खेले गए टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 143 रनों से करारी शिकस्त दी. मुंबई इंडियंस की टीम ने पांच विकेट पर 207 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में गुजरात जायंट्स की टीम 64 रन पर ढेर हो गई.
मुंबई इंडियंस की 143 रनों से जीत महिला टी20 क्रिकेट के इतिहास में किसी टीम की सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले महिला टी20 क्रिकेट में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड 122 रन का था, जो वेलिंगटन ने साल 2021 में ओटागो के खिलाफ हासिल किया था. जिस धमाकेदार अंदाज में महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई है, उसने एक तरह से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को भी फेल कर दिया है.
The @ImHarmanpreet-led @mipaltan are off the mark in the #TATAWPL in style! #MI win the opening game against #GG by 143 runs 👏👏#TATAWPL | #GGvMI pic.twitter.com/W8GnPXpb4D
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 4, 2023
आईपीएल की 2008 में हुई थी शुरुआत
इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और तब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से हुआ था. उस मुकाबले में केकेआर ने आरसीबी को 140 रनों से हराया था, वहीं WPL के पहले मैच में मुंबई ने गुजरात 143 रनों से शिकस्त दी है.
आईपीएल के उद्घाटन मैच में केकेआर ने 222 रनों का स्कोर बनाया था, वहीं WPL के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने 207 रनों का स्कोर खड़ा किया. ब्रेंडन मैक्कुलम ने आईपीएल का तूफानी आगाज करते हुए आरसीबी के खिलाफ नाबाद 158 रनों की पारी खेली थी, वहीं हरमनप्रीत कौर ने भी इस WPL के पहले मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से फैन्स को झूमने पर मजबूर कर दिया.
Captain @ImHarmanpreet smacks the first FIFTY of #TATAWPL 😎
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 4, 2023
She has raced off to 60* off just 26 deliveries!#MI move to 159/3 after 16 overs.#GGvMI pic.twitter.com/3l4M4ut1tJ
मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही और जल्द ही यास्तिका भाटिया (1) का विकेट गंवा दिया जिन्हें बाएं हाथ के स्पिनर तनुजा कंवर ने प्वाइंट पर कैच कराया. इसके बाद नेट साइवर-ब्रंट और हेली मैथ्यूज ने 54 रनों की शानदार पार्टनरशिप करके पारी को संभाला.
जॉर्जिया वेयरहम ने नेट साइवर-ब्रंट को आउट करके इस साझेदारी का अंत किया. मैथ्यूज भी अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाई और ऐश्ली गार्डनर की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौटीं. मैथ्यूज ने 47 रन बनाए जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल रहे. वहीं साइवर-ब्रंट ने 18 गेंदों पर 23 रन बनाए.
हरमन-केर ने बल्ले से मचाई तबाही
इन दोनों के आउट होने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और एमिलिया केर ने चौकों-छक्कों की बरसात कर दी. हरमनप्रीत ने पहले मोनिका पटेल पर लगातार चार चौके जमाए और फिर गार्डनर पर भी लगातार तीन चौके जड़ दिए.अर्धशतक पूरा किया. हरमन ने सिर्फ 22 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली.
हरमनप्रीत की इस धांसू पारी का अंत ऑफ स्पिनर स्नेह राणा ने किया. हरमनप्रीत ने 30 गेंदों पर 65 रन की पारी खेली जिसमें 14 चौके शामिल रहे. हरमन और केर के बीच चौथे विकेट के लिए 89 रनों की पार्टनरशिप हुई इसके बाद एमिलिया केर और पूजा वस्त्राकर ने डेथ ओवरों में तूफानी बैटिंग करके मुंबई को 200 रनों के पार पहुंचा दिया. केर ने अपनी 45 रनों की नाबाद पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया.
हेमलता ने बचाई गुजरात की लाज
बड़े लक्ष्य के सामने गुजरात जायंट्स की टीम शुरू में ही लड़खड़ा गई. एक समय गुजरात का स्कोर सात विकेट पर 23 रन था और उसकी पारी 50 रनों के अंदर ही सिमटती दिख रही थी, लेकिन डी. हेमलता ने नाबाद 29 रन बनाकर टीम की लाज बचा ली. मुंबई की तरफ से बाएं हाथ की स्पिनर सैका इशाक ने 11 रन देकर चार विकेट लिए. वहीं नेट साइवर-ब्रंट और एमिलिया केर ने दो-दो विकेट हासिल किए.