जोश हेजलवुड ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 13वां पांच विकेट हॉल लिया, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट 159 रन से जीत लिया. वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ हेज़लवुड का सामना नहीं कर सके, जिन्होंने मेज़बानों के खिलाफ कहर बरपाते हुए मैच तीन दिन में ही खत्म कर दिया. दक्षिण अफ्रीका से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल हारने के बाद पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने नए चक्र की शुरुआत शानदार जीत के साथ की.
बेबस दिखे बल्लेबाज़, ऑस्ट्रेलिया का दबदबा
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की शुरुआत लड़खड़ाती रही, लेकिन मिडिल ऑर्डर ने टीम को संकट से उबारा. ट्रैविस हेड (61), ब्यू वेबस्टर (63) और एलेक्स कैरी (65) ने अर्धशतक जमाए और टीम का स्कोर 310 तक पहुंचाया. अंत में मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और हेज़लवुड ने भी कुछ बहुमूल्य रन जोड़े जिससे ऑस्ट्रेलिया को निर्णायक बढ़त मिली.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: शुभमन गिल की कप्तानी पर भड़का ये पूर्व भारतीय दिग्गज, हार का फोड़ा ठीकरा
गेंदबाज़ी में स्टार्क ने शुरुआत में ही ब्रैथवेट को आउट कर सफलता दिलाई. इसके बाद हेज़लवुड ने अपना जलवा दिखाया. उन्होंने वेस्टइंडीज़ के टॉप और मिडिल ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया - जिसमें कैंपबेल, चेज़, किंग और कार्टी के विकेट शामिल थे.
शमार जोसेफ की देर से लड़ाई, लेकिन हार नहीं टल सकी
टेलएंडर शमार जोसेफ (44) ने अंत में थोड़ा संघर्ष दिखाया लेकिन नाथन लायन ने उन्हें आउट कर दिया. हेज़लवुड ने मैच को 13वां पांच विकेट हॉल लेकर खत्म किया और ऑस्ट्रेलिया ने 159 रन की बड़ी जीत दर्ज की.
यह भी पढ़ें: क्या गौतम गंभीर को ऋषभ पंत से वाकई दिक्कत है? इंग्लैंड दौरे के बीच उठी अफवाहें, जानें पूरी सच्चाई
विवादों से भी भरा रहा मैच
यह मुकाबला विवादों से भी घिरा रहा. तीसरे अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक ने दूसरे दिन कुछ विवादित फैसले दिए, जिनमें से कम से कम चार वेस्टइंडीज़ के खिलाफ गए. इससे वेस्टइंडीज़ के कोच डैरेन सैमी को यह सवाल उठाने पर मजबूर होना पड़ा कि क्या अंपायर का रुख उनकी टीम के प्रति पक्षपाती था. ट्रैविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने पहली पारी में 59 और दूसरी में 61 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल स्थितियों से निकाला.