Rishabh Pant news: आप सभी को भारत-इंग्लैंड के बीच हुआ लॉर्ड्स टेस्ट याद ही होगा, जहां ऋषभ पंत पहली पारी में नैचुरल टच में लग रहे थे और 74 रन पर खेल रहे थे... लेकिन एक रन चुराने के चक्कर में वो रन आउट हो गए. नतीजतन भारत इस मैच में इंग्लैंड के 387 रनों के जवाब में 387 का ही स्कोर बना सका.
खुद कप्तान शुभमन गिल ने माना ऋषभ पंत रन-आउट नहीं होते, तो भारत को 70–80 रनों की बढ़त मिल सकती थी और टीम को 5वें दिन की मुश्किल पिच पर लगभग 200 रन का पीछा नहीं करना पड़ता. यानी यह साफ है कि पंत भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड दौरे पर ऐसे बल्लेबाज हैं, जो एक घंटे भी मैदान पर टिक गए तो पूरा गेम पलट देते हैं.
RUN OUT! 🙌
— England Cricket (@englandcricket) July 12, 2025
Ben Stokes aims and fires at the stumps and Rishabh Pant is out! ❌ pic.twitter.com/Z9JWwV9aS4
अब मैनचेस्टर टेस्ट में जब पंत पैर में चोट के कारण रिटायर्ड हर्ट होकर वापस लौटे हैं. ऐसे में सवाल है कि क्या वो इस मुकाबले में खेल पाएंगे.
फिलहाल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का इस मामले में जो अपडेट सामने आया है. उसके अनुसार उनकी स्कैन रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: पहले लॉर्ड्स, अब मैनचेस्टर... ऋषभ पंत क्यों हो रहे बार-बार इंजर्ड? रिकी पोटिंग ने किया हड्डियों से जुड़ी दिक्कत का खुलासा
BCCI ने एक पोस्ट में लिखा- ऋषभ पंत को मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाजी करते वक्त दाएं पैर में चोट लगी. इसके बाद उन्हें स्कैन के लिए स्टेडियम से बाहर ले जाया गया. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनके उपचार पर नजर रख रही है.
ऐसे में अभी यह भी सवाल है कि क्या पंत इस मैच में दोबारा खेल पाएंगे या नहीं. हालांकि जुरेल उनकी जगह कीपिंग तो कर सकते हैं, लेकिन वो ICC के नियमों के अनुसार वो बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे. क्योंकि पंत को पैर में चोट लगी है.
यह भी पढ़ें: पंत की इंजरी पर BCCI ने दिया अपडेट, मैनचेस्टर में जुरेल करेंगे बल्लेबाजी? जानें नियम
कैसे लगी ऋषभ पंत को चोट?
भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को चौथे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश के दौरान दाहिने पैर पर चोट लग गई थी.
यह माजरा 68वें ओवर की चौथी गेंद पर हुआ. इसके बाद उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा और स्कैन के लिए मैदान से बाहर ले जाया गया. उस समय पंत 48 गेंदों में 37 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्हें पहले मैदान पर ही मेडिकल ट्रीटमेंट दिया गया, लेकिन बाद में एक गोल्फ कार्ट में बैठाकर मैदान से बाहर ले जाया गया. चोट के बाद पंत के पैर से खून निकलता दिखा और सूजन भी साफ दिखी.

ये चोट उस समय लगी जब वोक्स की फुल-लेंथ गेंद सीधे पंत के पैर की अंगुली पर जा लगी. इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने एलबीडब्ल्यू की अपील की, लेकिन रीप्ले में पंत के बल्ले का हल्का सा किनारा दिखा, जिससे उन्हें आउट होने से बचा लिया गया.
पंत की इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में कितनी बार लगी चोट?
यह इस सीरीज में पंत की दूसरी चोट है. इससे पहले लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में विकेटकीपिंग करते समय उनकी उंगली चोटिल हो गई थी, जिसकी वजह से वह इंग्लैंड की दूसरी पारी में विकेट के पीछे नहीं उतर सके थे.
क्या पंत सीरीज से बाहर हो जाएंगे, टीम इंडिया के खिलाड़ी ने बताया
इसी बीच भारत के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन जिन्होंने बुधवार को अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक (61 रन) जमाया. उन्होंने कहा कि अगर पंत सीरीज से बाहर हो जाते हैं, तो भारतीय टीम को इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. सुदर्शन ने दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- वह आज (23 जुलाई) भी अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे थे. और अगर वह दोबारा बल्लेबाज़ी करने नहीं आते हैं, तो हम एक बल्लेबाज को मिस करेंगे.