Reece Topley, IND vs ENG 2nd ODI: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे में लेफ्ट आर्म पेस बॉलर रीस टॉप्ली ने कहर बरपाया. उन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी के बदौलत इंग्लिश टीम को 100 रनों से जीत दिलाई.
प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए रीस टॉप्ली ने 9.5 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 24 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान टॉप्ली का इकोनॉमी रेट भी 2.40 का ही रहा. इस मैच में रीस टॉप्ली ने दो ओवर मेडन भी डाले थे. टॉप्ली के करियर की गाथा काफी उठा पटक वाली रही है. टॉप्ली को कभी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खेलने का मौका नहीं मिला.
28 साल के रीस टॉप्ली के पिता डॉन टॉप्ली और चाचा पीटर अलंद टॉप्ली भी फर्स्ट क्लास क्रिकेटर रह चुके हैं. टॉप्ली के पिता और चाचा को इंग्लैंड के लिए खेलने का मौका नहीं मिला था. डॉन एक ऑलराउंडर थे, जबकि चाचा लेफ्टआर्म स्पिनर रहे थे.
15 साल की उम्र में पीटरसन को किया था घायल
तीन साल पहले सर्जरी से गुजरने वाले रीस टॉप्ली के लिए वापसी करना आसान नहीं था. यह बात मैच के बाद उन्होंने खुद कही है. रीस टॉप्ली सबसे पहले सुर्खियों में तब आए थे, तब उन्होंने 2009 में प्रैक्टिस के दौरान केविन पीटरसन को चोटिल कर दिया था. तब टॉप्ली की उम्र महज 15 साल ही थी. इसके बाद टॉप्ली ने 21 साल की उम्र में यानी 2015 में इंग्लैंड टीम के लिए डेब्यू किया.
डेब्यू के बाद लंबे समय तक टीम से बाहर रहे
डेब्यू के बाद टॉप्ली चोटों से परेशान हुए और कई फ्रैक्चर आए. डेब्यू के चार साल बाद ही रीस टॉप्ली को सर्जरी से गुजरना पड़ा. इसके बाद उन्होंने क्रिकेट में वापसी के लिए काफी दर्द सहा. उन्होंने मार्च 2016 में मुंबई के वानखेड़े में टी20 मैच खेला था. इसके बाद टॉप्ली 4 साल गायब रहे. इस दौरान उनकी सर्जरी भी हुई. इसके बाद उन्होंने अगस्त 2020 में एक मैच खेला. उसके बाद मार्च 2021 से उन्हें मौके मिलने लगे.
मैच जीतने के बाद क्या कहा रीस टॉप्ली ने?
रीस टॉप्ली को अब तक इंग्लैंड टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला है. उन्होंने अब तक 17 वनडे मुकाबलों में 28 विकेट झटके, जबकि 12 टी20 मैचों में उनके नाम 12 विकेट दर्ज हैं. लॉर्ड्स वनडे जीतने के बाद रीस टॉप्ली ने कहा, 'सीरीज के पहले वनडे हार के बाद वापसी करना शानदार रहा. जीत में अहम भूमिका निभाकर बेहद खुशी हुई. तीन साल पहले मेरी सर्जरी हुई थी. उसके बाद वापसी करना अच्छा रहा. इंग्लैंड टीम के लिए खेलना सभी का सपना होता है. अब सीरीज के फाइनल मैच पर नजरें हैं.'
रीस टॉप्ली ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. वह एक वनडे पारी में बेस्ट परफॉर्मेंस देने वाले इंग्लैंड के पहले बॉलर बन गए हैं. टॉप्ली ने 24 रन देकर 6 विकेट लिए. उन्होंने पॉल कॉलिंगवुड का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2005 में 31 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे.