scorecardresearch
 

Nitish Kumar USA Cricketer, T20 World Cup 2024: कहानी नीतीश कुमार की... खूब बदली हैं टीमें, अब टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के उड़ाए होश

यूएसए के क्रिकेटर नीतीश कुमार आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना जलवा बिखेर रहे हैं. नीतीश ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में अमेरिकी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. क्रिकेटर नीतीश कुमार टीमें बदलने में माहिर हैं. पहले नीतीश कनाडा की टीम का हिस्सा थे.

Advertisement
X
Nitish Kumar (@Getty Images)
Nitish Kumar (@Getty Images)

नीतीश कुमार... वो नाम जो इस समय पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोर रहा. चाहे राजनीति हो खेल जगत, ये नाम छाया हुआ है. राजनीति की बात करें तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीसरी बार बनने जा रही एनडीए सरकार में 'किंग मेकर' बनकर उभरे हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में नीतीश की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने 12 सीटें जीती हैं और मोदी 3.0 में इस दल की अहम भूमिका रहने वाली है.

उधर. खेल जगत में यूएसए के क्रिकेटर नीतीश कुमार ने गदर काटा है. नीतीश ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में  पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. जब आखिरी गेंद पर अमेरिकी जीत को जीत के लिए 5 रन बनाने थे, तो नीतीश ने हारिस रऊफ की गेंद को चौके के लिए भेजा. इस चौके के चलते ही मैच सुपर ओवर में पहुंच सका. नीतीश ने 100 की स्ट्राइक-रेट से नाबाद 14 रन बनाए, जिसमें एक चौका शामिल रहा. मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर की बारी आई, जिसमें अमेरिकी टीम ने पाकिस्तान को चित कर दिया. पाकिस्तान के खिलाफ यह यूएसए की पहली जीत रही.

...जब नीतीश के साथ हुआ भयावह हादसा

नीतीश कुमार का जन्म 21 मई 1994 को ओंटारियो में हुआ था. नीतीश की क्रिकेटिंग जर्नी आसान नहीं रही है. नीतीश साल 2005 में एक कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. तब नीतीश अपने पिता के साथ इंग्लैंड की यात्रा पर गए थे. हालांकि उस हादसे में उनके पिता विकल की मृत्यु हो गई थी. हादसे के समय नीतीश कार की पिछली सीट पर बैठे थे. वो लगभग एक महीने तक अस्पताल में भर्ती रहे और कनाडा लौटने तक उन्हें अपने पिता की मृत्यु के बारे में पता नहीं चला था. नीतीश आगे चलकर इस दुखद हादसे से उबरने में कामयाब रहे और उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में अपनी पहचान बनाई.

Advertisement

देखा जाए तो क्रिकेटर नीतीश कुमार टीमें बदलने में माहिर हैं. नीतीश ने अंडर-15 लेवल पर अमेरिका और फिर कनाडा के लिए क्रिकेट खेले. इसके बाद वह कनाडा की ओर इंटरनेशनल डेब्यू करने में भी कामयाब रहे. फरवरी 2010 में नीतीश ने अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से अपना ओडीआई डेब्यू किया था. उस समय नीतीश की उम्र 15 साल और 273 दिन थी. तब नीतीश वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी थे.

सबसे कम उम्र में ओडीआई डेब्यू:
14 साल 233 दिन- हसन रजा, पाकिस्तान vs जिम्बाब्वे, क्वेटा 1996
15 साल 116 दिन- मोहम्मद शरीफ, बांग्लादेश vs जिम्बाब्वे, हरारे 2001
15 साल 212 दिन- गुलशन झा नेपाल vs यूएसए, अल अमेरात 2021    
15 साल 258 दिन- गुरदीप सिंह, केन्या vs अफगानिस्तान, शारजाह 2013
15 साल 273 दिन- नीतीश कुमार, कनाडा vs अफगानिस्तान, शारजाह 2010

...जब नीतीश ने 2011 के वर्ल्ड कप में रचा इतिहास

नीतीश ने साल 2011 में भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप में कनाडा के लिए भाग लिया था. उस वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में उतरते ही नीतीश ने इतिहास रच दिया. नीतीश वर्ल्ड कप खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए थे. उस समय नीतीश की उम्र 16 साल और 283 दिन थी. नीतीश ने कनाडा के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 27 अक्टूबर 2019 को यूएई के खिलाफ खेला. नीतीश ने कनाडा के लिए 16 वनडे और 18 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने कुछ मैचों में कनाडाई टीम की कप्तानी भी की.

Advertisement

आउट होने के बाद नीतीश कुमार वापस लौटते हुए, ऑस्ट्रेलिया बनाम कनाडा, ग्रुप ए, विश्व कप, बैंगलोर, 16 मार्च, 2011

नीतीश कुमार ने इसके बाद यूएसए का रुख किया, जब उन्हें माइनर क्रिकेट लीग खेलने के लिए चुना गया. यहां नीतीश ने घरेलू स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करके यूएसए की टीम में जगह बनाई. अप्रैल 2024 में अपनी पुरानी टीम कनाडा के खिलाफ मैच से ही नीतीश ने यूएसए के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया. नीतीश यूएसए के लिए अब तक 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं.

नीतीश कुमार दाएं हाथ के बल्लेबाज होने के साथ-साथ एक उपयोगी ऑफब्रेक बॉलर भी हैं. 30 साल के नीतीश ने अब तक 16 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने ओडीआई में 15.50 के एवरेज से 217 रन बनाए. वहीं टी20 इंटरनेशनल में नीतीश के नाम पर 31.29 की औसत से 532 रन बनाए, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल रहे. नीतीश ने ओडीआई में 2 और टी20 इंटरनेशनल में सात विकेट हासिल किए हैं.

नीतीश कुमार का क्रिकेटिंग रिकॉर्ड:
वनडे इंटरनेशनल- 16 मैच, 217 रन और 2 विकेट
टी20 इंटरनेशनल- 24 मैच, 532 रन और 7 विकेट
फर्स्ट क्लास- 15 मैच, 644 रन और 11 विकेट
लिस्ट A- 79 मैच, 2114 रन और 29 विकेट
टी20- 40 मैच, 748 रन और 12 विकेट

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement