टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत रविवार से अपने मिशन की शुरुआत कर रहा है. मेलबर्न में टीम इंडिया पाकिस्तान के सामने होगी और पिछले वर्ल्ड कप का बदला लेना चाहेगी. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ट्रॉफी जीतने के मिशन पर निकली है, ऐसे में अब हर किसी की निगाहें मेलबर्न में होने वाली महाजंग पर है.
टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है, ऐसे में वहां और यहां की टाइमिंग में काफी अंतर है. भारत-पाकिस्तान का मैच छोटी दिवाली के दिन खेला जा रहा है, यह मैच कब शुरू होगा और कहां पर इसे देख पाएंगे. इन बातों को अभी नोट कर लें...
भारत-पाकिस्तान का मैच कितने बजे शुरू होगा?
भारतीय समयानुसार, यह मैच रविवार (23 अक्टूबर) को दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. दोपहर 1 बजे मैच के लिए टॉस होगा.
कहां खेला जा रहा है यह मैच?
भारत-पाकिस्तान का यह मैच मेलबर्न में हो रहा है. मेलबर्न के ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में करीब एक लाख लोगों के सामने दोनों टीमों के बीच यह युद्ध होगा.
इस मैच को कहां देख पाएंगे?
भारत में टी-20 वर्ल्ड कप का प्रसारण स्टार नेटवर्क पर किया जा रहा है. स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर अलग-अलग भाषाओं में मैच का प्रसारण होगा. डिजिटल पर डिज्नी हॉटस्टार पर इस मैच का प्रसारण होगा.
मेलबर्न का मौसम कैसा है?
मेलबर्न में बारिश भारत-पाकिस्तान के मैच में विलेन बन सकती है. क्योंकि यहां पर रविवार को घनघोर बारिश की संभावना है. हालांकि, पिछले 24 घंटे में अनुमान में कुछ बदलाव हुआ है और ऐसा कहा जा रहा है कि अब कुछ हदतक ही बारिश होगी. सुबह 25 फीसदी और शाम को 90 फीसदी बारिश की संभावना है.
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत-पाकिस्तान की स्क्वॉड?
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.
पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, फखर जमां.
ट्रेवलिंग रिजर्व: मोहम्मद हारिस, उस्मान कादिर और शाहनवाज दहानी.
टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के मैच
• 23 अक्टूबर भारत बनाम पाकिस्तान मेलबर्न, दोपहर 1:30 बजे
• 27 अक्टूबर भारत बनाम नीदरलैंड सिडनी, दोपहर 12:30 बजे
• 30 अक्टूबर भारत बनाम साउथ अफ्रीका पर्थ, शाम 4:30 बजे
• 2 नवंबर भारत बनाम बांग्लादेश एडिलेड, दोपहर 1:30 बजे
• 6 नवंबर भारत बनाम जिम्बाब्वे मेलबर्न, दोपहर 1:30 बजे