वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल जब मैदान पर होते हैं तो अपनी बल्लेबाजी से दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हैं. वहीं, जब वह मैदान से बाहर होते हैं तो कुछ ना कुछ ऐसी हरकत कर देते हैं जिससे वह चर्चा में आ जाते हैं. गेल निजी जिंदगी में खुलकर जीते हैं. वह सोशल मीडिया पर मस्ती करते नजर आते हैं. पार्टियों में वह मौज-मस्ती करते नजर आ जाते हैं. लेकिन गेल का जो नया वीडियो सामने आया है उसमें वह रोते हुए नजर आ रहे हैं.
दरअसल, गेल मदर्स डे पर अपनी मां को याद करते हुए भावुक हो गए थे. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर किया, जिसमें वो रोते हुए नजर आ रहे हैं. गेल कहते हैं, 'मैं तुम्हें प्यार करता हूं मां. वो मुझे नहीं रोक सकते. मुझे पता है कि तुम्हें मुझ पर गर्व होगा. तुम्हें बहुत याद कर रहा हूं. आई मिस यू. तुम्हारी याद हमेशा हमारे साथ रहेगी.'
गेल आगे कहते है, 'मुझे पता है जाने से पहले तुम मुझ से बहुत कुछ कहना चाहती थी. मैं जिंदगी जी भर कर जीऊंगा. तुमने हमें खाना खिलाने के लिए काफी संघर्ष किया है. हम बात करते रहेंगे. दूसरी तरफ मिलेंगे मां.' गेल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
— Infidel 2.0 (@Infidel_strike) May 10, 2021
बता दें कि गेल की मां का साल 2018 में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. गेल इससे पहले भी कई बार अपनी मां को याद करते हुए भावुक हो चुके हैं. क्रिस गेल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन में खेलते हुए नजर आए थे. वह पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा हैं.
आईपीएल-14 के टलने तक गेल ने 8 मैच खेले. उन्होंने 25.42 की औसत से 178 रन बनाए. कोरोना के कारण आईपीएल टलने के बाद गेल मालदीव में हैं. गेल वहीं से वेस्टइंडीज के लिए रवाना होंगे.