scorecardresearch
 

WI vs ENG: एक बार फिर दिखा वसीम जाफर और माइकल वॉन में Funny ट्वीट वॉर

एशेज में बुरी हार के बाद एक बार फिर से इंग्लैंड टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है. वेस्टइंडीज के इंग्लैंड को 3 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से हराया है.

Advertisement
X
Wasim Jaffer and Michael Vaughan (Getty)
Wasim Jaffer and Michael Vaughan (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंग्लैंड टीम की बल्लेबाजी लगातार फेल हो रही है
  • माइकल वॉन ने दिया वसीम जाफर को जवाब

साल 2021 से टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के बुरे दिन खत्म नहीं हो रहे. एशेज सीरीज के बाद इंग्लैंड को वेस्टइंडीज के खिलाफ भी 3 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 0-1 से हार का सामना करना पड़ा. पहले दो टेस्ट ड्रॉ होने के बाद वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में 10 विकेट से मात देते हुए सीरीज अपने नाम कर ली है. इंग्लैंड के लगातार बुरे खेल के बाद एक ट्विटर वॉर अक्सर पूर्व इंग्लैंड कप्तान माइकल वॉन और पूर्व भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज वसीम अकरम के बीच भी देखने को मिल जाता है. 

इंग्लैंड के सीरीज में हार के पूर्व भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज वसीम जाफर ने एक ट्वीट करते हुए माइकल वॉन के मजे लिए. दरअसल, इंग्लैंड टीम की बल्लेबाजी लगातार फेल होती रही है ऐसे में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रनों के मामले में अतिरिक्त रन तीसरे नंबर पर हैं. जो रूट के अलावा सभी बल्लेबाज नाकाम रहे हैं. वसीम जाफर ने इसी बात पर माइकल वॉन से चुटकी लेते हुए पूछा था कि क्या यह एक्स्ट्रा भी IPL में था क्या?

पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज वसीम जाफर के उस ट्वीट के जवाब में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी मौके पर चौके मारते हुए लिखा, 'वसीम... मौजूदा समय में हम महिला विश्व कप के सेमीफाइनल पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.' रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के बाद टीम इंडिया महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गई थी. माइकल वॉन ने वसीम जाफर के ट्वीट पर उसी चुटकी वाले अंदाज में ही जवाब दिया. इंग्लैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल खेलेगी.

Advertisement

अक्सर इन दोनों के बीच मजाकिया ट्वीट वॉर देखने को मिलता रहता है. इंग्लैंड की लगातार हार के बाद टीम पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. इंग्लैंड ने इसी साल खेली गई एशेज सीरीज में भी 0-4 से मात खाई थी, जिसके बाद अब उसे वेस्टइंडीज के खिलाफ 0-1 से हार का सामना करना पड़ा है. 

 

Advertisement
Advertisement