scorecardresearch
 

WI Vs SL: फील्डर के मुंह पर जा लगी बॉल, मैदान से स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा अस्पताल

वेस्टइंडीज की टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका के दौरे पर हैं. गॉल में शुरुआती टेस्ट के पहले ही दिन बड़ा हादसा हो गया. अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे जेरेमी सोलोजानो को शॉर्ट लेग पर फील्डिंग करने के दौरान चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाना पड़ा.

Advertisement
X
Jeremy Solozano injury
Jeremy Solozano injury
स्टोरी हाइलाइट्स
  • श्रीलंकाई दौरे पर है वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम
  • चोट लगने के बाद हॉस्पिटल पहुंचे सोलोजानो

वेस्टइंडीज की टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका के दौरे पर हैं. गॉल में शुरुआती टेस्ट के पहले ही दिन (रविवार) बड़ा हादसा हो गया. अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे जेरेमी सोलोजानो को शॉर्ट लेग पर फील्डिंग करने के दौरान चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाना पड़ा.

यह दर्दनाक वाकया मैच के 24वें ओवर में हुआ. उस ओवर में रोस्टन चेज की चौथी गेंद को श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने लेग साइड में तगड़ा पुल शॉट लगाया. जिसके बाद गेंद शॉर्ट लेग पर खड़े डेब्यूटेंट सोलोजानो के हेलमेट के ग्रिल पर जा लगती है. सोलोजानो तुरंत अपना हेलमेट उतारते हैं और जमीन पर गिर जाते हैं. दिमुथ करुणारत्ने का शॉट इतना पावरफुल था कि गेंद के हेलमेट पर हिट होते ही उसका पिछला हिस्सा निकल गया.

इसके बाद टीम के फिजियो मैदान पर उतरते हैं. इस दौरान सोलोजानो जमीन पर लेटे हुए दिखाई पड़ते हैं. पूरी वेस्टइंडीज टीम के साथ-साथ श्रीलंका के बल्लेबाजों ने उनको घेर रखा था. उधर, वेस्टइंडीज के हेड कोच फिल सिमंस सीढ़ियों से नीचे उतरते हैं. सोलोजानो के सिर पर एक तौलिया दबाया जा रहा था.‌ लेकिन वह फिजियो के इलाज के बाद भी जमीन पर ही पड़े रहते हैं. बाद में स्ट्रेचर पर लाद कर उन्हें मैदान से बाहर ले जाया जाता है.

Advertisement

इस साल की शुरुआत में भी वेस्टइंडीज और श्रीलंका ने एक-दूसरे का टेस्ट मैचों में सामना किया था. मार्च-अप्रैल के दौरान एंटीगा में दोनों देशों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज हुई थी. वह सीरीज काफी दिलचस्प हुई थी और दोनों मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए थे.

मौजूदा मुकाबले की बात करें तो कप्तान दिमुथ करुणारत्ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के लिए 26 वर्षीय बल्लेबाज जेरेमी सोलोजानो अपना डेब्यू कर रहे हैं. हेड कोच फिल सिमंस ने उन्हें कैप सौंपी.

वेस्टइंडीज (प्लेइंग XI): क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड, जेरेमी सोलोजानो, नक्रमाह बोनर, रोस्टन चेज, काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), रहकीम कॉर्नवाल, जोमेल वारिकन, शैनन गेब्रियल

श्रीलंका (प्लेइंग XI): दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), पथुम निसानका, ओशादा फर्नांडो, धनंजया डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), रमेश मेंडिस, सुरंगा लकमल, दुष्मंथा चामीरा, लसिथ एम्बुलडेनिया, प्रवीण जयविक्रमा.

 

Advertisement
Advertisement