scorecardresearch
 

अंपायर पर सवाल उठाना पड़ा भारी! इस टीम के कोच पर ICC का एक्शन, मिली ये सजा

वेस्टइंडीज के हेड कोच डेरेन सैमी खराब अंपयारिंग के चलते बेहद गुस्से में दिखे. उन्होंने एड्रियन होल्डस्टॉक पर पक्षपात का आरोप लगाया था. सैमी ने कहा था कि यह सिलसिला इंग्लैंड सीरीज से ही चल रहा है

Advertisement
X
Daren Sammy (Photo-Getty Images)
Daren Sammy (Photo-Getty Images)

वेस्टइंडीज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 159 रनों से हार का सामना करना पड़ा. बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में हुए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीकी अंपायर एड्रियल होल्डस्टॉक भी सुर्खियों में रहे. इस मैच में तीसरे अंपायर की भूमिका निभाने वाले एड्रियन होल्डस्टॉक ने 5 ऐसे निर्णय दिए, जिसपर विवाद हुआ. इन 5 में से चार फैसले तो मेजबान टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ रहे.

सैमी पर ICC ने लिया एक्शन

वेस्टइंडीज के हेड कोच डेरेन सैमी इस मुकाबले में खराब अंपयारिंग के चलते बेहद गुस्से में दिखे. दूसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद डेरेन सैमी ने एड्रियन होल्डस्टॉक के विवादास्पद फैसलों पर नाराजगी जताई. उन्होंने एड्रियन होल्डस्टॉक पर पक्षपात का आरोप लगाया था. सैमी ने कहा था कि यह सिलसिला इंग्लैंड सीरीज से ही चल रहा है.

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज मैच में बवाल... थर्ड अंपायर ने दिए 5 गलत फैसले! कोच डेरेन सैमी का फूटा गुस्सा

अब डेरेन सैमी पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने एक्शन लिया है. सैमी को ICC की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.7 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. इसके चलते सैमी पर मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगाया गया है. साथ ही उन्हें एक डिमेरिट अंक भी मिला है. किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में खिलाड़ी, सहायक स्टाफ, अंपायर या किसी टीम के खिलाफ सार्वजनिक आलोचना या अनुचित टिप्पणी करना इस अनुच्छेद से संबंधित है.

Advertisement

डेरेन सैमी ने खराब अंपायरिंग को लेकर कहा था, 'आप नहीं चाहते कि आपके मन में किसी अंपायर को लेकर संदेह हो. लेकिन जब बार-बार फैसले एक ही दिशा में जाते हैं, तो सवाल उठेंगे ही. मुझे पता है कि वह (होल्डस्टॉक) इस सीरीज के लिए यहां हैं. लेकिन आप किसी टेस्ट मैच में ऐसे संदेह के साथ नहीं जाना चाहते.' डेरेन सैमी खराब अंपायरिंग से नाराज थे, लेकिन सार्वजनिक रूप से अंपायर की आलोचना करने पर उन्हें सजा भी भुगतनी पड़ी है.

सैमी का ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर

41 साल के डेरेन सैमी वेस्टइंडीज की कप्तानी कर चुके हैं. साल 2012 और 2016 में उनकी कप्तानी में वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप जीता था. डेरेन सैमी ने 68 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 587 रन बनाए और 44 विकेट भी लिए. वहीं 38 टेस्ट मैचों में उनके नाम पर 1323 रन और 84 विकेट दर्ज हैं. सैमी ने 126 ओडीआई मैचों में 1871 रन बनाने के अलावा 81 विकेट झटके.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement