scorecardresearch
 

विराट कोहली को हमेशा बैटिंग करते देखना अच्छा लगता है: वसीम अकरम

अकरम ने कहा, कोहली को बल्लेबाजी करते देखना हमेशा ही बहुत अच्छा लगता है. कोहली की फिटनेस ने उन्हें एक अलग लेवल पर पहुंचाया है.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

केपटाउन में अपने वनडे करियर की दूसरी सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने वाले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ी तारीफ कर रहे हैं. जिसमें अब एक नाम पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज वसीम अकरम का भी जुड़ गया है.

इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में वसीम अकरम ने कोहली की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, कोहली को बल्लेबाजी करते देखना हमेशा ही बहुत अच्छा लगता है. कोहली की फिटनेस ने उन्हें एक अलग लेवल पर पहुंचाया है.

अकरम ने कहा, 'निश्चित तौर पर फिटनेस बहुत मायने रखती है. एक उम्र के बाद बल्लेबाज परफेक्ट हो जाता है और उसे अंदाजा हो जाता है कि किस तरह वह रन बना सकता है. मुझे लगता है कि कोहली को 2-3 साल पहले इसका अंदाजा हो गया कि कैसे ज्यादा से ज्यादा रन बनाने हैं और हालात के हिसाब से किस तरह के शॉट खेलने चाहिए.'

Advertisement

'विराट' पारी से कोहली का बजा डंका, विरोधी भी बोले- तुस्सी ग्रेट हो

बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तान विराट कोहली अब तक कुल 318 रन बना चुके हैं. कोहली ने डरबन में 112 रन, सेंचुरियन में नाबाद 46 रन और केपटाउन में नाबाद 160 रनों की शानदार पारियां खेली है. कोहली ने टीम इंडिया को 3-0 की मजबूत बढ़त दिलाई.

केपटाउन में विराट की शानदार पारी की तारीफ करते हुए अकरम ने कहा, 'कोहली सभी चीजों में बहुत अच्छे हैं और आपने लक्ष्य का पीछा करते हुए उनके शानदार रिकॉर्ड्स को देखा ही है. वह वनडे क्रिकेट में 90 की औसत से रन बना रहे हैं और केपटाउन में उन्होंने पहली पारी में 160 रनों (नाबाद) की पारी खेली.'

अकरम ने कहा, कि 'अगर आज मैं कोहली के खिलाफ गेंदबाजी करता तो मुझे भी परेशानी होती, भले ही पिच कोई सी भी हो. मेरे लिए परेशानी होती कि उनके लिए कहां गेंद करूँ.'

Advertisement
Advertisement