Virat Kohli: आईपीएल खत्म होने के बाद भारतीय टीम टी-20 वर्ल्डकप की तैयारियों में जुट गई है. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस बीच एक ट्वीट कर छोटे बच्चे के डांस की जमकर तारीफ की है. एक रियलटी शो का हिस्सा रहे 10 साल के संचित का वीडियो देख विराट कोहली काफी खुश हुए और उन्होंने तारीफ के पुल बांध दिए.
कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को ट्वीट किया कि संचित के टैलेंट और शानदार डांस से मैं मंत्रमुग्ध हूं. ये लड़का काफी शानदार है. गॉड ब्लेस यू. इसको डांस देख रौंगटे खड़े हो गए.
Blown away and mesmerised by this kids talent @sanchitstyle. He is beyond exceptional. Hats off to you god bless you. Had goosebumps watching him dance. 🙏🏼 https://t.co/1pccij1jXE
— Virat Kohli (@imVkohli) October 16, 2021
विराट कोहली ने अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें संचित कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा की रिक्वेस्ट पर बेज़ुबां गाने पर डांस करते हैं. संचित के इसी शानदार डांस पर रेमो डिसूजा, गीता कपूर समेत सभी जज हैरान रह जाते हैं.
आपको बता दें कि संचित चहाना सोनी टीवी के शो सुपर डांसर में हिस्सा ले चुके हैं, जिसमें वह थर्ड रैंक पर रहे थे. लेकिन संचित के परफॉर्मेंस ने हर किसी का दिल जीत लिया था, लगातार उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे.
विराट कोहली लंबे वक्त से यूएई में हैं, पहले आईपीएल में उन्होंने हिस्सा लिया. अब टी-20 वर्ल्डकप में विराट कोहली टीम की कप्तानी करेंगे. विराट कोहली आखिरी बार टी-20 फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं.