scorecardresearch
 

10 साल के संचित का डांस देख हैरान रह गए विराट कोहली, ट्वीट कर कही ये बात

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक वीडियो साझा कर युवा डांसर संचित की जमकर तारीफ की है. विराट ने जो वीडियो शेयर किया है वो एक रियलटी शो का है.

Advertisement
X
Virat Kohli, Sanchit
Virat Kohli, Sanchit
स्टोरी हाइलाइट्स
  • संचित चहाना का डांस देख विराट कोहली हैरान
  • तारीफ में विराट कोहली ने किया ट्वीट

Virat Kohli: आईपीएल खत्म होने के बाद भारतीय टीम टी-20 वर्ल्डकप की तैयारियों में जुट गई है. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस बीच एक ट्वीट कर छोटे बच्चे के डांस की जमकर तारीफ की है. एक रियलटी शो का हिस्सा रहे 10 साल के संचित का वीडियो देख विराट कोहली काफी खुश हुए और उन्होंने तारीफ के पुल बांध दिए.

कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को ट्वीट किया कि संचित के टैलेंट और शानदार डांस से मैं मंत्रमुग्ध हूं. ये लड़का काफी शानदार है. गॉड ब्लेस यू. इसको डांस देख रौंगटे खड़े हो गए. 


विराट कोहली ने अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें संचित कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा की रिक्वेस्ट पर बेज़ुबां गाने पर डांस करते हैं. संचित के इसी शानदार डांस पर रेमो डिसूजा, गीता कपूर समेत सभी जज हैरान रह जाते हैं. 

 

आपको बता दें कि संचित चहाना सोनी टीवी के शो सुपर डांसर में हिस्सा ले चुके हैं, जिसमें वह थर्ड रैंक पर रहे थे. लेकिन संचित के परफॉर्मेंस ने हर किसी का दिल जीत लिया था, लगातार उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे. 

विराट कोहली लंबे वक्त से यूएई में हैं, पहले आईपीएल में उन्होंने हिस्सा लिया. अब टी-20 वर्ल्डकप में विराट कोहली टीम की कप्तानी करेंगे. विराट कोहली आखिरी बार टी-20 फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement