scorecardresearch
 

Virat Kohli Test Captaincy, MS Dhoni Video: ‘हमारे यहां ये नहीं चलता’, कप्तानी पर सच निकली धोनी की भविष्यवाणी? पुराना वीडियो वायरल

साउथ अफ्रीका में खत्म हुई टेस्ट सीरीज़ के तुरंत बाद विराट कोहली का ये फैसला सामने आया, जिसने क्रिकेट जगत को हैरान-परेशान कर दिया. जब से विराट को लेकर ये बात सामने आई है, तब से ही सोशल मीडिया पर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक बयान वायरल हो रहा है. 

Advertisement
X
MS Dhoni, Virat Kohli (File)
MS Dhoni, Virat Kohli (File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विराट कोहली ने छोड़ी टेस्ट टीम की कप्तानी
  • साल 2014 में टेस्ट टीम के कप्तान बने थे कोहली

Virat Kohli Test Captaincy, MS Dhoni Video: विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. साउथ अफ्रीका में खत्म हुई टेस्ट सीरीज़ के तुरंत बाद विराट कोहली का ये फैसला सामने आया, जिसने क्रिकेट जगत को हैरान-परेशान कर दिया. जब से विराट को लेकर ये बात सामने आई है, तब से ही सोशल मीडिया पर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक बयान वायरल हो रहा है. 

साल 2017 में एमएस धोनी ने जब वनडे-टी 20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ी थी, उसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि भारत में अलग-अलग फॉर्मेट की कप्तानी का फॉर्मूला काम नहीं करता है. एमएस धोनी का यही बयान अब तेज़ी से वायरल हो रहा है और लोग इसे उनकी सटीक भविष्यवाणी बता रहे हैं.

क्लिक करें: कोहली के फैसले पर आया परिवार का रिएक्शन, भाई बोले- ‘हम हमेशा आपके साथ’ 

क्या है धोनी के उस बयान में?

अलग-अलग कप्तानी को लेकर एमएस धोनी का जो बयान वायरल हो रहा है, उसमें वह विराट को बेटन थमाने के बाद फैसले को समझा रहे हैं. 2017 में वनडे-टी 20 की कप्तानी छोड़ने के बाद एमएस धोनी ने कहा, ‘मैंने बीसीसीआई को बताया कि मैं कप्तानी छोड़ रहा हूं. मेरे हिसाब से हमारे यहां अलग-अलग कप्तानी का फॉर्मेट काम नहीं करता है, मैं शुरुआत से ही इसका समर्थन करता रहा हूं'.

आगे एमएस धोनी बोले, 'क्योंकि मैं टेस्ट क्रिकेट ही छोड़ चुका हूं, इसलिए मैं टेस्ट कप्तानी नहीं कर सकता. लेकिन मेरे दिमाग में यही था कि विराट पहले सेटल हो जाए, उसके बाद सही समय पर मैं ये भी छोड़ दूं. मुझे लगता है कि यही विराट को सारी जिम्मेदारी देने का सही वक्त था.’

Advertisement


महेंद्र सिंह धोनी ने 2014 टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, ऐसे में विराट कोहली को तभी टेस्ट टीम की कमान मिल गई थी. लेकिन एमएस धोनी ने वनडे और टी-20 की कप्तानी 2017 में छोड़ी थी, तब विराट कप्तान बने थे और 2019 वर्ल्डकप से पहले उनके पास दो साल थे. 

टेस्ट के भी कप्तान बनेंगे रोहित?

बता दें कि विराट कोहली ने भी तब टेस्ट की कप्तानी छोड़ी है, जब वह अब टी-20, वनडे के कप्तान नहीं रहे हैं. टी-20 वर्ल्डकप के बाद उन्होंने टी-20 की कप्तानी छोड़ी, बाद में उनसे वनडे टीम की कप्तानी वापस ले ली गई. अब वह टेस्ट फॉर्मेट में भी कप्तान नहीं हैं. 

टी-20 और वनडे के कप्तान तो रोहित शर्मा बन गए हैं, लेकिन क्या टेस्ट टीम के कप्तान भी रोहित ही बनेंगे ये अभी तय नहीं है. भारत को अगले टेस्ट सीरीज फरवरी में खेलनी है, ऐसे में तब तक ही साफ हो पाएगा कि कौन टेस्ट टीम का कप्तान बनता है. 

विराट कोहली ने शनिवार को जो इंस्टाग्राम पर कप्तानी छोड़ने का पोस्ट किया, उसमें उन्होंने एमएस धोनी का भी जिक्र किया. विराट कोहली ने एमएस धोनी को शुक्रिया कहा क्योंकि उन्होंने उनपर विश्वास जताया कि वह बतौर कप्तान भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ा सकते हैं.  

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement