विराट कोहली का बल्ला इस कदर चल रहा है, मानो वह क्रिकेट के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे. मौजूदा साउथ अफ्रीका दौरे की वनडे सीरीज के छह मैचों में 186.00 की औसत से 558 रिकॉर्ड रन बना चुके विराट अब तीन टी-20 मैचों की सीरीज में अपना दम दिखाएंगे.
ये भी पढ़िए- कैप्टन विराट ने भारतीय उपमहाद्वीप से बाहर दूसरी बार किया ये कारनामा
साउथ अफ्रीका दौरे में पूरे करेंगे 1000 रन ?
विराट ने साउथ अफ्रीका दौरे में (टेस्ट और वनडे) में कुल 844 (286+558) रन बनाए हैं. इसके बाद विराट को तीन और मैच (टी-20) खेलने का मौका मिलेगा. इन तीन मैचों में वह 156 रन बना लेते हैं, तो वह दौरे में 1000 रन पूरे कर लेंगे. इसके साथ ही विराट किसी दौरे में हजार रन पूरे करने वाले क्रिकेट इतिहास में महज दूसरे बल्लेबाज होंगे.

ये भी पढ़िए- कोहली का करिश्मा, सेंचुरियन वनडे में बनाए कई अद्भुत रिकॉर्ड
रिचर्ड्स ने 1976 में हासिल की थी यह अपलब्धि
वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर विव रिचर्ड्स ने सबसे पहले यह उपलब्धि हासिल की थी. उन्होंने 1976 के इंग्लैंड दौरे में 1045 रन बनाए थे. तब उन्होंने टेस्ट में 829 और वनडे में 216 रन बनाए थे. विराट अगर 156 के अलावा और 46 रन और बना लेते हैं, तो किसी दौरे में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज होंगे और वह रिचर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़न में कामयाब होंगे.