scorecardresearch
 

BCCI का बयान- कोहली गंभीर रूप से चोटिल नहीं, खेलेंगे रांची टेस्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हुए कप्तान कोहली अब दोबारा इस मैच में नजर आएंगे.

Advertisement
X
कंधे की चोट के बाद बाहर गए कोहली
कंधे की चोट के बाद बाहर गए कोहली

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हुए कप्तान कोहली अब दोबारा इस मैच में नजर आएंगे.

दरअसल मैच के दौरान चोट लगने से कप्तान विराट कोहली गुरुवार को मैदान में दोबारा नजर नहीं आए. जिसके बाद इस मैच में उनके नहीं खेलने को लेकर खबरें आ रही थीं. लेकिन अब BCCI ने साफ कर दिया है कि कोहली गंभीर रूप से घायल नहीं हैं और वो इस मैच में दोबारा वापसी करेंगे. 

बीसीसीआई के मुताबिक कोहली का इलाज हो रहा है और उसका असर भी तेजी से हो रहा है, जिससे उनके रांची टेस्ट में खेलने की पूरी संभावना है, सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार सुबह इसपर फैसला लिया जाएगा कि कोहली दूसरे दिन के खेल में हिस्सा लेंगे या नहीं. हाालांकि अगर इस मैच में कोहली मैदान पर नहीं उतरे तो इसका सीधा असर खिलाड़ियों के मनोबल पर पड़ेगा.

Advertisement

दरअसल ऑस्ट्रेलिया की पारी के 40वें ओवर में रवींद्र जडेजा की गेंद पर जब कंगारू बल्लेबाज हैंड्सकोंब ने शॉट खेला तो विराट ने बाउंड्री के पास डाइव मारी. तभी उनके कंधे में कुछ दर्द सा महसूस हुआ, जिसके बाद विराट कोहली मैदान छोड़ कर बाहर चले गए थे.

कोहली के जख्मी होने से अजिंक्य रहाणे मैदान पर कप्तानी कर रहे हैं. वहीं कोहली की जगह मैदान पर फील्डिंग करते अभिनव मुकुंद दिखे.

गौरतलब है कि रांची टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया था, ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 90 ओवरों में चार विकेट खोकर 299 रन बना लिए हैं. भारत की ओर से उमेश यादव ने 2, अश्विन ने 1 और जडेजा ने 1 विकेट चटकाए हैं. एक तरह से ऑस्ट्रेलिया फिलहाल मजबूत स्थिति में है.

Advertisement
Advertisement