Virat Kohli PBKS VS RCB IPL 2024: विराट कोहली (Virat Kohli) का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन 9 मई को भी जारी रहा, उनके स्ट्राइक रेट पर जो सवाल उठ रहे थे, उसका भी उन्होंने बखूबी जवाब दिया. एक बार फिर वो पुराने रंग में नजर आए. कोहली ने 47 गेंदों पर 92 रनों की पारी खेली, इसमें 7 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. किंग कोहली का स्ट्राइक रेट भी इस पारी में 195.74 का रहा. कोहली ने इस मुकाबले में रिकॉर्ड भी अपने नाम किए.
वैसे कोहली ने इस मैच में यह भी दिखाया कि उनका टिकना कितना जरूरी है, यही वजह थी कि उन्होंने रजत पाटीदार (23 गेंदों में 55 रन) और कैमरन ग्रीन (27 गेंदों में 46 रन) के साथ शानदार पार्टनरशिप की .
92 runs
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 9, 2024
195 strike rate
Overall innings, priceless 🙇♂️#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 #PBKSvRCB @imVkohli pic.twitter.com/IC5cLlm6rZ
कोहली ने पाटीदार के साथ 32 गेंदों में 72 रन और कैमरन ग्रीन के साथ 46 गेंदों में 92 रन जोड़े. धर्मशाला में हुए इस मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 60 रनों से जीत दर्ज की. कोहली की दमदार पारी की बदौलत RCB ने 241/7 बड़ा स्कोर बनाया था. जबाव में खेलने उतरी PBKS की टीम 17 ओवर्स में 181 रन पर ऑलआउट हो गई.
कोहली की एक पारी और रिकॉर्ड ही रिकॉर्ड...
कोहली ने इस मुकाबले में एक अनोखा रिकॉर्ड भी नाम किया, वह इस आईपीएल सीजन में 600+ रन बनाने पहले खिलाड़ी बन गए. कोहली ने इस तरह 4 बार आईपीएल के किसी एक सीजन में 600+ रन बनाए हैं. वहीं वो आईपीएल इतिहास में तीन टीमों चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ 1000+ रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए.
3⃣rd wicket for @mdsirajofficial! 👌 👌
— IndianPremierLeague (@IPL) May 9, 2024
4⃣th win on the bounce for @RCBTweets as they pocket 2⃣ more points after beating #PBKS by 60 runs in Dharamsala! 👏 👏
Watch the recap on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #PBKSvRCB pic.twitter.com/pWYfAkTvXZ
रनचेज करते हुए पंजाब के रिली रोसो ने 27 गेंदों में 61 रन की पारी खेली, जबकि जॉनी बेयरस्टो ने 16 बॉल पर 27 रन जड़े. इनके अलावा शशांक सिंह ने 19 गेंदों पर 37 रन बनाए. मगर इन सबका भागीरथी प्रयास अपनी टीम के काम ना आ सका. बेंगलुरु के लिए मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके, वहीं स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा और लॉकी फर्ग्यूसन ने 2-2 विकेट झटके.
For his brilliance with the bat, Virat Kohli bags the Player of the Match Award 🙌 🙌
— IndianPremierLeague (@IPL) May 9, 2024
Scorecard ▶ https://t.co/49nk5rrUlp #TATAIPL | #PBKSvRCB | @RCBTweets | @imVkohli pic.twitter.com/WHTutyPDUg
आईपीएल में एक टीम के खिलाफ 1000+ रन
विराट कोहली: चेन्नई, दिल्ली, पंजाब
रोहित शर्मा: दिल्ली, कोलकाता
डेविड वॉर्नर: कोलकाता, पंजाब
आईपीएल में सबसे ज्यादा 600+ रन बनाने वाले खिलाड़ी
4 बार: केएल राहुल और विराट कोहली
3 बार: क्रिस गेल और डेविड वॉर्नर
2 बार: फाफ डु प्लेसिस
The King’s Gambit - 634* runs
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 9, 2024
He’s crossed 6️⃣0️⃣0️⃣ runs in a single season for the 4th time in the IPL 🫡#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 #PBKSvRCB @imVkohli pic.twitter.com/6e4M4eZxrR
RCB की उम्मीदें प्लेऑफ के लिए बरकरार, पंजाब बाहर...
यह RCB की इस आईपीएल सीजन में लगातार चौथी जीत रही, अब उसके 10 अंक हो गए हैं. जबकि पंजाब (8) प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है, क्योंकि वे शेष दो मैचों से अधिकतम 12 अंक तक पहुंच सकते थे.