टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम को गुरुवार को अपना सेमीफाइनल इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है. एडिलेड में होने वाले इस मैच के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है और नेट्स में पसीना बहा रहा है. इस दौरान भारतीय फैन्स के लिए चिंता वाली खबर आई, टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को प्रैक्टिस के दौरान बॉल लग गई. ऐसे में फैन्स को लगा कि कहीं सेमीफाइनल से पहले यह बुरी खबर ना साबित हो जाए.
दरअसल, टीम इंडिया जब एडिलेड में प्रैक्टिस कर रही थी उस दौरान विराट कोहली भी बल्लेबाजी कर रहे थे. इस बीच हर्षल पटेल की एक बॉल उनके जाकर लगी और वह काफी जोर से लगी थी. विराट कोहली यहां दर्द के मारे जमीन पर बैठ गए. विराट कोहली के बॉल लगने के बाद भारतीय खेमे में चिंता का माहौल था, क्योंकि गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल खेलना है और विराट कोहली इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं.
क्लिक करें: भारत-पाकिस्तान फाइनल के लिए मंच तैयार, सेमीफाइनल में टीम इंडिया को करना होगा कमाल
क्या सेमीफाइनल में खेल पाएंगे कोहली?
फैन्स के लिए राहत की खबर ये है कि विराट कोहली को लगी ये चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी, कुछ देर के दर्द के बाद विराट कोहली फिर से प्रैक्टिस करने लगे थे. इसके बाद उन्होंने फैन्स के साथ सेल्फी भी ली, ऐसे में टीम इंडिया के लिए कोई चिंता का विषय नहीं है. यानी विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल में ज़रूर खेलेंगे.
विराट कोहली इस टी-20 वर्ल्ड कप में गजब की फॉर्म में चल रहे हैं, पांच मैच में अभी तक उनके नाम 246 रन हैं. विराट कोहली 2 ही बार आउट हुए हैं, ऐसे में उनका औसत 123 का है. विराट कोहली इस टूर्नामेंट में अभी तक 3 फिफ्टी जमा चुके हैं.
रोहित को भी लगी थी बॉल
बता दें कि रोहित शर्मा को भी एडिलेड में प्रैक्टिस के दौरान बॉल लगी थी, तब वह भी बार-बार हाथ पर बर्फ लगा रहे थे और आराम कर रहे थे. हालांकि बाद में भी रोहित शर्मा ने बैटिंग की थी और वह फिट नज़र आ रहे थे. टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले ये दो झटके लगते-लगते रह गए.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.