लगभग एक महीने बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली मैदान पर वापसी करेंगे. 3 दिसंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मैदान पर उतरने से पहले कप्तान कोहली ने जमकर अभ्यास किया.
विराट कोहली के लिए वानखेड़े का मैदान काफी सफल साबित हुआ है. कप्तान विराट कोहली ने इस मैदान पर 4 टेस्ट खेले हैं और कोहली के नाम 433 रन हैं. जिसमें से 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई एक 235 रनों की पारी भी है.
बारिश की वजह से गुरुवार को भारतीय टीम ने इंडोर प्रैक्टिस की. इंडोर नेट्स में कोहली ने जमकर अभ्यास किया. इस दौरान कोहली को कोच राहुल द्रविड़ ने थ्रोडाउन करवाए. कप्तान विराट की गैरमौजूदगी में पहले टेस्ट में अजिंक्य रहाणे ने कमान संभाली थी.
मुंबई में हो रही बारिश की वजह से पहले दिन का खेल देरी से शुरू होने की आशंका है. वहीं, मैच के दूसरे और तीसरे दिन बादल रहने की संभावना है. खेल के चौथे और पांचवें दिन मौसम साफ रहेगा.
विराट कोहली के बल्ले से शतक निकले हुए लंबा अरसा हो गया है. विराट ने आखिरी टेस्ट शतक बांग्लादेश के खिलाफ 2019 में कोलकाता में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में जड़ा था. इसके 12 टेस्ट मैचों में विराट ने 5 हाफ सेंचुरी स्कोर की हैं. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जब विराट कोहली मैदान पर उतरेंगे तब भारतीय फैंस को विराट से शतक के सूखे को खत्म करने की उम्मीद होगी.