scorecardresearch
 

IND vs SL: कौन है वो श्रीलंकाई बॉलर, जिसने 100वें टेस्ट में कोहली की गिल्लियां उड़ाईं

विराट कोहली करियर में 100 टेस्ट खेलने वाले 12वें भारतीय बन गए हैं. वह बड़ी पारी खेलकर इस मैच को यादगार बनाना चाह रहे थे, लेकिन पहली पारी में उनका यह सपना एक युवा स्पिनर ने तोड़ दिया...

Advertisement
X
Virat Kohli and Lasith Embuldeniya (Twitter)
Virat Kohli and Lasith Embuldeniya (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोहली ने खेला करियर का 100वां टेस्ट
  • कोहली पहली पारी में 45 रन बनाकर आउट

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली क्रिकेट करियर में 100 टेस्ट खेलने वाले 12वें भारतीय बन गए हैं. कोहली ने यह उपलब्धि श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट में हासिल की. कोहली बड़ी पारी खेलकर इस मैच को यादगार बनाना चाह रहे थे, लेकिन पहली पारी में उनका यह सपना एक युवा स्पिनर लसिथ एम्बुलडेनिया ने तोड़ दिया.

इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. कोहली चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और शानदार शुरुआत की. उन्होंने धीरे-धीरे 20, 30 और फिर 40 रन का आंकड़ा छुआ. वह फिफ्टी की तरफ बढ़ ही रहे थे कि एम्बुलडेनिया ने कोहली को अपनी फिरकी के जाल में फंसा लिया.

कोहली को चकमा देकर बॉल ने ऑफ स्टम्प को उड़ाया

लेफ्टआर्म स्पिनर लसिथ एम्बुलडेनिया भारतीय पारी का 44वां और अपना 16वां ओवर लेकर आए थे. इस ओवर की शुरुआती दो बॉल पर कोहली ने डिफेंस किया था. यहां एम्बुलडेनिया ने अपनी तीसरी बॉल लेग स्टम्प पर डाली, जिसे कोहली डिफेंस करना चाह रहे थे, लेकिन चूक गए. बॉल घूमते हुए ऑफस्टम्प को उड़ा गई और कोहली चकमा खा गए. आउट होने के बाद भी कोहली को समझ नहीं आया कि आखिर यह हुआ क्या.

Advertisement

कौन हैं एम्बुलडेनिया?

25 साल के लसिथ एम्बुलडेनिया का जन्म कोलंबो में हुआ था. उन्होंने 20 साल की उम्र 2017 में सबसे पहले फर्स्ट क्लास मैच खेला था. उन्होंने 41 फर्स्ट क्लास मैच में 205 विकेट लेकर दिग्गजों को मुरीद कर दिया था. यहीं से सेलेक्टर्स का ध्यान उन्होंने खींचा और दो साल में ही श्रीलंका टीम के लिए डेब्यू मैच खेल लिया. 

एम्बुलडेनिया ने फरवरी 2019 में डेब्यू टेस्ट खेला. तब से अब तक उन्होंने 13 टेस्ट (मोहाली मैच से पहले) खेले, जिसमें 62 विकेट झटके हैं. इस दौरान एम्बुलडेनिया ने 5 बार पांच और एक बार 10 विकेट (मैच में) लेने का कारनामा किया है. उनका बेस्ट परफॉर्मेंस 137 रन देकर 7 विकेट लेना रहा है. एम्बुलडेनिया ने अब तक श्रीलंका के लिए वनडे और टी20 में डेब्यू नहीं किया है.

 

Advertisement
Advertisement