scorecardresearch
 

एक सीरीज, दो कप्तान और जीत गया हिंदुस्तान

विराट कोहली काफी आक्रामक कप्तान हैं, वह हमेशा जोश से भरे रहते हैं. उनका जोश मैदान पर भी नजर आता है तो वहीं कोहली से उलट अजिंक्य रहाणे एक दम शांत स्वभाव के कप्तान रहे.

Advertisement
X
कोहली और रहाणे की कप्तानी में जीता भारत
कोहली और रहाणे की कप्तानी में जीता भारत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच धर्मशाला में चल रहे आखिरी और चौथा टेस्ट मैच में भारत ने जीत लिया है. धर्मशाला टेस्ट जीतने के साथ ही भारत मौजूदा सीरीज पर भी कब्जा कर लिया. चार मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से यह सीरीज अपने नाम की. सीरीज जीत से एक अनोखा रिकॉर्ड भी बना, भारत ने टेस्ट सीरीज दो कप्तानों की कप्तानी में जीती, जी हां. शुरुआती तीन टेस्ट में विराट कोहली टीम के कप्तान थे, तो वहीं विराट के चोटिल होने के कारण अजिंक्य रहाणे टीम ने टीम की कप्तानी की और भारत को जीत दिलाई. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया. 

सीरीज की टॉप 30 PHOTOS: विराट की चोट, जुबानी जंग और घुटनों के बल आ गए कंगारू

कोहली का जोश, रहाणे की कूलनैस
विराट कोहली काफी आक्रामक कप्तान हैं, वह हमेशा जोश से भरे रहते हैं. उनका जोश मैदान पर भी नजर आता है तो वहीं कोहली से उलट अजिंक्य रहाणे एक दम शांत स्वभाव के कप्तान रहे. विराट पूरी सीरीज में बल्ले से तो फेल रहे लेकिन इसका असर उनकी कप्तानी पर नहीं पड़ा, सीरीज में पिछड़ने के बाद भी कोहली ने अपनी आक्रामक कप्तानी जारी रखी. दूसरी तरफ रहाणे ने भी कोहली की गैरमोजूदगी में कप्तानी की जिम्मेदारी काफी बढ़िया तरीके से निभाई. अजिंक्य रहाणे भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करने वाले 33वें कप्तान बने. इससे पहले रहाणे ने कभी प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी कप्तानी नहीं की थी.

Advertisement

दोनों ने किया औसत प्रदर्शन
विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे दोनों खिलाड़ियों ने इस सीरीज में औसत खेल ही दिखाया है. विराट कोहली ने जहां तीन मैचों में मात्र 46 रन बनाये तो वहीं अजिंक्य रहाणे ने सीरीज में एक अर्धशतक के साथ करीब 200 रन बनाये हैं. दोनों बल्लेबाज पूरी सीरीज में जूझते हुए नजर आये हैं.

एक सीरीज जीत और दो कप्तान, पहले कब हुआ ऐसा?
ऐसा पहली बार नहीं है कि जब भारत ने दो कप्तानों के साथ कोई एक सीरीज जीती हो. इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है. 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ वीरेंद्र सहवाग ने धोनी की अनुपस्थिति में एक टेस्ट में कप्तानी की थी, उसके बाद धोनी ने बाकी टेस्ट मैचों में कप्तानी की थी. वह सीरीज भी भारत ने जीती थी. वहीं 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही महेंद्र सिंह धोनी और अनिल कुंबले की कप्तानी में भारत ने सीरीज पर कब्जा किया था. उस सीरीज के अनिल कुंबले ने टेस्ट से संन्यास ले लिया था जिसके बाद धोनी ने भारत की कमान संभाली थी. इसके अलावा भी भारत ने कई ऐसी सीरीज जीती हैं जिनमें दो कप्तानों ने कप्तानी की है.

Advertisement
Advertisement