scorecardresearch
 

Virat Kohli: ‘कोहली पर हावी हो रहा है शतक का प्रेशर’, विराट पर पूर्व क्रिकेटर का बयान

भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले टेस्ट मैच पर हर किसी की नज़र है. विराट कोहली के करियर का यह 101वां टेस्ट मैच होगा. विराट कोहली के शतक के इंतजार को लेकर अब पूर्व क्रिकेटर मदनलाल ने बयान दिया है.

Advertisement
X
Virat Kohli (Photo:@Twitter)
Virat Kohli (Photo:@Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बेंगलुरु टेस्ट पर सभी की नज़रें
  • सीरीज में 1-0 से आगे है टीम इंडिया

भारत और श्रीलंका के बीच शनिवार से दूसरा टेस्ट शुरू हो रहा है. बेंगलुरु में होने वाला यह मैच डे-नाइट टेस्ट होगा, इस मैच में हर किसी की नज़र विराट कोहली पर टिकी हैं. बेंगलुरु विराट कोहली के लिए होमग्राउंड की तरह है, साथ ही यह उनके करियर का 101वां टेस्ट मैच होगा. 

हर किसी को इंतज़ार है कि विराट कोहली यहां पर ही अपने शतकों के सूखे को खत्म करें. इस बीच वर्ल्डकप विजेता ऑलराउंडर मदनलाल का कहना है कि मैंने विराट कोहली की बल्लेबाजी देखी है, मुझे लगता है कि वह ध्यान नहीं लगा पा रहे हैं. सवाल यह है कि वह इतना बैकफुट पर क्यों जा रहे हैं. जब से वह क्रीज़ पर आगे खेलने लगे हैं, तब से रन आने शुरू हो गए हैं.

मदन लाल का कहना है कि हम सभी चाहते हैं कि विराट अपने शतकों के सूखे को खत्म करें. मुझे लगता है कि यह उनके दिमाग में भी घूम रहा होगा, शतक जितनी पारी दूर होता जाएगा विराट कोहली पर उतना ही प्रेशर बढ़ता रहेगा. हालांकि, बेंगलुरु में उन्हें फायदा हो सकता है क्योंकि वह इस पिच को सबसे बेहतर जानते हैं. 

आपको बता दें कि विराट कोहली ने अपना आखिरी टेस्ट शतक भी एक पिंक बॉल टेस्ट यानी डे-नाइट टेस्ट में ही जड़ा था. साल 2019 में विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 139 रनों की पारी खेली थी, जो कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया मैच था.  

उसके बाद से ही विराट कोहली एक शतक के इंतजार में हैं. विराट कोहली के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 70 शतक हैं, इनमें 27 टेस्ट और 43 वनडे शतक शामिल हैं. विराट कोहली इकलौते ऐसे भारतीय प्लेयर हैं, जिन्होंने पिंक बॉल टेस्ट में सेंचुरी जड़ी है. 


 

 

Advertisement
Advertisement