बॉक्सर विजेंदर सिंह ने शनिवार को पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की. इस मुलाकात में अपने प्रोफेशनल डेब्यू के बाद से अपराजित चल रहे विजेंदर ने सचिन को WBO एशिया फाइट के लिए न्यौता भी दिया.
सचिन से मिले विजेंदर
गौरतलब है कि WBO एशिया फाइट का आयोजन 11 जून को नई दिल्ली में होगा. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बड़े प्रशंसक विजेंदर ने इस मुलाकात के दौरान उन्हें प्रोफेशनल बॉक्सिंग के ढांचे और भविष्य से भी अवगत कराया.
विजेंदर ने किया ट्वीट
विजेंदर ने इस मुलाकात के बाद ट्वीट किया.
'तेंदुलकर के साथ मुलाकात किसी भी खिलाड़ी के लिए हमेशा से ही प्रेरक रही है. अपने व्यस्त कार्यक्रम से मेरे लिए समय निकालने के लिए मैं तेंदुलकर का बेहद आभारी हूं. मैंने उन्हें 11 जून को दिल्ली में होने वाली मेरी WBO एशिया फाइट के लिए आमंत्रित किया है.'Mtng @sachin_rt sir was really a motivational & got his blessings for my pro career.Invited him for my 11 June fight pic.twitter.com/cMxwzAIMWX
— Vijender Singh (@boxervijender) March 26, 2016
सचिन से मिलकर खुशी हुई
विजेंदर ने इस मुलाकात के बाद कहा, 'मैं बहुत खुश हूं कि तेंदुलकर मुक्केबाजी देखते हैं और उन्होंने प्रो-बॉक्सिंग के लिए मेरी तैयारियों के बारे में भी बात की. वह मेरे पेशेवर करियर में हो रही प्रगति से काफी खुश हैं.'